जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां अपने रिश्तेदारों ने ही एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग के गुप्तांग को छुआ और गंदी हरकत करने की कोशिश की. खास बात यह है कि जिस नाबालिग के साथ यह प्रयास किया गया, इसके आरोपी उसके चाचा और चाचा का बेटा है.
फलोदी थाना अधिकारी राकेश ख्याली के अनुसार पीड़िता की मां द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 7 अगस्त को उसके देवर और देवर का पुत्र ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट की और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. नाबालिक ने अपनी मां को घटना के कुछ दिनों बाद उसके साथ हुई आपत्तिजनक हरकत की जानकारी दी. जिसके बाद उसकी मां मंगलवार को थाने पहुंची. मामले की जांच फलोदी पुलिस के वृताधिकारी पारस सोनी कर रहे हैं.
पढ़ें : बाड़मेर के बेखौफ बदमाश: फिल्मी अंदाज में मचा रहे थे आतंक, लोगों की शिकायत पर पहुंचे हवालात
प्रयास पर भी दुष्कर्म की धाराएं...
महिलाओं के साथ होने वाले आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए खास तौर से दुष्कर्म से जुड़े मामलों में कठोर कार्रवाई के लिए कानून में संशोधन कर यह व्यवस्था की गई है कि दुष्कर्म के प्रयास पर भी बलात्कार की धारा में ही मामला दर्ज होता है. पॉक्सो एक्ट में प्रयास को भी अपराध माना गया है. यही कारण है कि इस प्रकरण में पुलिस ने कुल 13 धाराओं में मामला दर्ज किया है.