जोधपुर. जिले में जांगिड़ समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. ये महोत्सव श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर और श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित किया गया. इस अवसर पर शहर में भगवान विश्वकर्मा की आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही शोभा यात्रा का कई स्थानों पर समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया.
कार्यक्रम के सांस्कृतिक मंत्री पंकज ने बताया कि शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती महोत्सव श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इससे पहले गुरुवार रात को श्री विश्वकर्मा मंदिर समेत अलग-अलग स्थानों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसके बाद शुक्रवार को बाईजी का तालाब विश्वकर्मा मंदिर में सुबह हवन और आरती के बाद ध्वजारोहण समारोह स्थल मसूरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में कर कलश और शोभायात्रा रवाना की गई.
इसके बाद शोभा यात्रा श्री विश्वकर्मा छात्रावास मसूरिया से रवाना होकर बाबा रामदेव रोड होते हुए बाईजी का तालाब विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां विश्वकर्मा मंदिर में शोभायात्रा का स्वागत कर आरती की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं की ओर से प्रसाद ग्रहण किया गया. साथ ही शोभायात्रा में झांकियो में अलग-अलग रूप में बच्चे और महिलाएं दिखाई दिए.