ETV Bharat / city

बिजली संकट पर बोले गजेंद्र सिंह- गहलोत सरकार की लापरवाही से राजस्थान में 'ब्लैक आउट' - थर्मल पॉवर प्लांट

राजस्थान में बिजली संकट गहरा गया है. कोयले की कमी के कारण कई बिजली उत्पादन इकाइयां बंद हो गई हैं. ग्रामीण इलाकों में बिजली काटी जा रही है. इधर, जलशक्ति मंत्री ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाए हैं.

बिजली संकट पर बोले गजेंद्र सिंह
बिजली संकट पर बोले गजेंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:23 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में बिजली संकट पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी करनी जनता क्यों भुगते.

मंगलवार को अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार की लापरवाही से राजस्थान में ब्लैक आउट जैसी नौबत है. कोयला नहीं होने की वजह से कई थर्मल पॉवर प्लांट पूरी तरह बंद हैं. अजब अंधेरगर्दी है कि कोयला खत्म हो रहा था और सरकार को स्टॉक की चिंता नहीं हुई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर तंज, कहा-आधा घंटा अपना एसी बंद करो, जनता का दर्द समझ में आ जाएगा

उन्होंने कहा कि बिजली संकट गहराने के बाद फंड रिलीज किया जा रहा है. दिल्ली की दौड़ लगाई जा रही है. जो अब कर रहे हैं, पहले क्यों नहीं किया. आपकी करनी जनता क्यों भुगते ?

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण बिजली संकट चल रहा है. कोयले की कमी से कई इकाइयां बंद हो गई हैं. कुछ बंद होने के कगार पर हैं. जिसके चलते खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है. इस संकट पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार को और प्रदेश की पूर्व भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

जोधपुर. राजस्थान में बिजली संकट पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. शेखावत ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी करनी जनता क्यों भुगते.

मंगलवार को अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार की लापरवाही से राजस्थान में ब्लैक आउट जैसी नौबत है. कोयला नहीं होने की वजह से कई थर्मल पॉवर प्लांट पूरी तरह बंद हैं. अजब अंधेरगर्दी है कि कोयला खत्म हो रहा था और सरकार को स्टॉक की चिंता नहीं हुई.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर तंज, कहा-आधा घंटा अपना एसी बंद करो, जनता का दर्द समझ में आ जाएगा

उन्होंने कहा कि बिजली संकट गहराने के बाद फंड रिलीज किया जा रहा है. दिल्ली की दौड़ लगाई जा रही है. जो अब कर रहे हैं, पहले क्यों नहीं किया. आपकी करनी जनता क्यों भुगते ?

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण बिजली संकट चल रहा है. कोयले की कमी से कई इकाइयां बंद हो गई हैं. कुछ बंद होने के कगार पर हैं. जिसके चलते खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही है. इस संकट पर ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार को और प्रदेश की पूर्व भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.