ETV Bharat / city

Insult of Goddess in Rajasthan : भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष ने दुर्गा मां का किया अपमान, गिरफ्तार - Vice President of Bhim Army Arrested

नवरात्र के पहले दिन सोमवार को एक व्यक्ति के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां दुर्गा को लेकर की गई अनर्गल टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक श्रद्धालु ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, बोरानाडा थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Action on Bhim Army Rajasthan Vice President
Action on Bhim Army Rajasthan Vice President
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:01 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला (Insult of Goddess in Rajasthan) सामने आया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालने के बाद लोगों ने कड़ा विरोध जताना शुरू कर दिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपाल आजाद नाम से फेसबुक पर बनी एक आईडी से सोमवार को दुर्गा मां को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर व्यक्ति ने उन्हें देवी मानने से इंकार करने की पोस्ट डाली थी. आरोपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को भीम आर्मी का प्रदेश उपाध्यक्ष (Action on Bhim Army Rajasthan Vice President) बताया है. पोस्ट सामने आते ही कुछ लोगों ने उसके स्क्रीन शॉट ले लिए. पोस्ट वायरल हो गई.

पुलिस ने क्या कहा...

बोरानाडा थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह सियाग ने थाने में आनंदपाल आजाद के खिलाफ (Bhim Army Rajasthan) एक रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गईं. आनंदपाल के एमडीएम अस्पताल में होने की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने उसे पकड़ कर बोरानाडा थाना पुलिस को सौंप दिया. बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें : इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

पोस्ट हटाई और मांगी माफी : मां दुर्गा के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की पोस्ट डालने के बाद आनंदपाल को इसका एहसास हुआ तो मंगलवार सुबह जल्दी अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हटा ली और इसको लेकर लोगों से क्षमा भी मांगी. लेकिन तब तक पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का आरोपी आनंदपाल आजाद दलित संगठनों से जुड़ा है. इसके अलावा वह भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण का समर्थक है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट से उसकी पुष्टि होती है. इसके अलावा आनंदपाल आजाद को राजस्थान में चंद्रशेखर उर्फ रावण के नजदीक भी देखा गया है.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला (Insult of Goddess in Rajasthan) सामने आया है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालने के बाद लोगों ने कड़ा विरोध जताना शुरू कर दिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपाल आजाद नाम से फेसबुक पर बनी एक आईडी से सोमवार को दुर्गा मां को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर व्यक्ति ने उन्हें देवी मानने से इंकार करने की पोस्ट डाली थी. आरोपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को भीम आर्मी का प्रदेश उपाध्यक्ष (Action on Bhim Army Rajasthan Vice President) बताया है. पोस्ट सामने आते ही कुछ लोगों ने उसके स्क्रीन शॉट ले लिए. पोस्ट वायरल हो गई.

पुलिस ने क्या कहा...

बोरानाडा थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र सिंह सियाग ने थाने में आनंदपाल आजाद के खिलाफ (Bhim Army Rajasthan) एक रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गईं. आनंदपाल के एमडीएम अस्पताल में होने की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने उसे पकड़ कर बोरानाडा थाना पुलिस को सौंप दिया. बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पढ़ें : इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

पोस्ट हटाई और मांगी माफी : मां दुर्गा के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की पोस्ट डालने के बाद आनंदपाल को इसका एहसास हुआ तो मंगलवार सुबह जल्दी अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हटा ली और इसको लेकर लोगों से क्षमा भी मांगी. लेकिन तब तक पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का आरोपी आनंदपाल आजाद दलित संगठनों से जुड़ा है. इसके अलावा वह भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण का समर्थक है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट से उसकी पुष्टि होती है. इसके अलावा आनंदपाल आजाद को राजस्थान में चंद्रशेखर उर्फ रावण के नजदीक भी देखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.