ETV Bharat / city

जोधपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर प्रत्याशी बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

जोधपुर दक्षिण नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा ने आखिरी वक्त में इंदिरा राजपुरोहित की जगह वनिता सेठ को प्रत्याशी बनाया गया है. जिसका इंदिरा राजपुरोहित के समर्थकों ने विरोध किया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

bjp workers protest,  protest in jodhpur
भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर प्रत्याशी बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:05 PM IST

जोधपुर. दक्षिण नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा में पहले इंदिरा राजपुरोहित का नाम सबसे आगे चल रहा था. मतदान के बाद पार्टी को बहुमत मिल गया तो इंदिरा राजपुरोहित के नाम को और ज्यादा बल मिला. लेकिन गुरुवार को नामांकन से कुछ घंटे पहले ही पार्टी ने इंदिरा राजपुरोहित की जगह है वनिता सेठ को जोधपुर में महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर नामांकन भरवा दिया. जिसका विरोध शुरू हो गया है.

इंदिरा राजपुरोहित के समर्थकों का विरोध

पढ़ें: महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर की अभद्र टिप्पणी, ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?

राजपुरोहित समाज जो खुद भी ब्राह्मण समाज का एक घटक है. उन्होंने गुरुवार शाम को 12वीं रोड चौराहे पर एकत्र होकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वह राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया के विरोध में नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इंदिरा राजपुरोहित को चुनाव इसी शर्त पर लड़ाया गया था कि वह महापौर पद की प्रत्याशी होंगी.

समर्थकों ने कहा कि बुधवार रात 2 बजे तक उनका नाम फाइनल था. लेकिन इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत, मेघराज लोहिया ने क्या किया जिसकी वजह से सुबह वनिता सेठ को प्रत्याशी बना दिया गया. जबकि वनिता सेठ का जोधपुर में कोई बड़ा जनाधार नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हम भाजपा का बहिष्कार करेंगे.

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि बीकानेर नगर निगम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी राजपुरोहित समाज से है. इसके चलते पार्टी अन्य वर्ग के लोगों को भी मौका देना चाहती थी इसलिए वनिता सेठ को प्रत्याशी बनाया गया है. वनीता सेठ पंजाबी समाज से आती हैं.

जोधपुर. दक्षिण नगर निगम के महापौर पद के लिए भाजपा में पहले इंदिरा राजपुरोहित का नाम सबसे आगे चल रहा था. मतदान के बाद पार्टी को बहुमत मिल गया तो इंदिरा राजपुरोहित के नाम को और ज्यादा बल मिला. लेकिन गुरुवार को नामांकन से कुछ घंटे पहले ही पार्टी ने इंदिरा राजपुरोहित की जगह है वनिता सेठ को जोधपुर में महापौर पद का प्रत्याशी घोषित कर नामांकन भरवा दिया. जिसका विरोध शुरू हो गया है.

इंदिरा राजपुरोहित के समर्थकों का विरोध

पढ़ें: महेश जोशी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी पर की अभद्र टिप्पणी, ऐसी महिला महापौर बन गई तो जयपुर का क्या हाल होगा?

राजपुरोहित समाज जो खुद भी ब्राह्मण समाज का एक घटक है. उन्होंने गुरुवार शाम को 12वीं रोड चौराहे पर एकत्र होकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वह राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया के विरोध में नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इंदिरा राजपुरोहित को चुनाव इसी शर्त पर लड़ाया गया था कि वह महापौर पद की प्रत्याशी होंगी.

समर्थकों ने कहा कि बुधवार रात 2 बजे तक उनका नाम फाइनल था. लेकिन इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत, मेघराज लोहिया ने क्या किया जिसकी वजह से सुबह वनिता सेठ को प्रत्याशी बना दिया गया. जबकि वनिता सेठ का जोधपुर में कोई बड़ा जनाधार नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हम भाजपा का बहिष्कार करेंगे.

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि बीकानेर नगर निगम में भाजपा की मेयर प्रत्याशी राजपुरोहित समाज से है. इसके चलते पार्टी अन्य वर्ग के लोगों को भी मौका देना चाहती थी इसलिए वनिता सेठ को प्रत्याशी बनाया गया है. वनीता सेठ पंजाबी समाज से आती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.