ETV Bharat / city

Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur: बेकाबू हुआ गुस्सा तो बस संचालक ने उठाया खतरनाक कदम! देख कर सब रह गए दंग

गुस्से में आपा खो एक बस संचालक ने जो अजब काम किया उसे देखकर लोग सकते में है. जो वीडियो सामने आया है उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुस्सा आदमी का कैसे विनाश का कारण बनता है. इस शख्स ने पूरी की पूरी बस आग के हवाले (Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur) कर दी. ये बस यात्रियों से भरी थी. आप भी देखिए आखिर इस शख्स के गुस्से की वजह क्या थी और उसने क्या किया?

Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur
बेकाबू हुआ गुस्सा तो बस संचालक ने उठाया खतरनाक कदम
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 2:29 PM IST

जोधपुर. गुस्से में बस को आग के हवाले करने वाले बस संचालक का नाम गुलाब सिंह है जिसने रंजिश और गुस्से की वजह से एक यात्री बस को आग लगा (Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur) दी. मामला बस संचालकों के आपसी विवाद से जुड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

जैसलमेर से फलसूंड (Jaisalmer To Phalsund) की ओर जा रही बस को आग लगाने की वारदात शेरगढ़ थाना (Shergarh Of Jodhpur ) क्षेत्र में हुई. शनिवार को दो निजी बस संचालकों के आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी में आग लगा दी. हालांकि आग लगाने से पहले यात्रियों से भरी पूरी बस को खाली करवाया गया और उसके बाद उसे आग के हवाले किया गया कुछ देर में ही पूरी बस जलकर खाक हो गई. शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र व फलसूंड के बीच में यह घटना हुई थी.

बेकाबू हुआ गुस्सा तो बस संचालक ने उठाया खतरनाक कदम

पढ़ें- Bikaner Road Accident: अनियंत्रित कार पलटने से एक की मौत, पांच लोग घायल

थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस संचालक गुलाब सिंह और महिपाल सिंह के बीच विवाद था जिसके चलते गुलाब सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर महिपाल सिंह की बस रुकवा कर उसमें आग लगा दी. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

पुलिस ने बनाई टीम, कर रही जांच

जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम लगा दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बस ड्राइवर के साथ बदसलूकी की और यात्रियों को धमकाते हुए नीचे उतार दिया. घबराए लोग बस छोड़ कर जैसे ही बाहर निकले वैसे ही देखते देखते पूरी बस पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

जोधपुर. गुस्से में बस को आग के हवाले करने वाले बस संचालक का नाम गुलाब सिंह है जिसने रंजिश और गुस्से की वजह से एक यात्री बस को आग लगा (Angry Owner Set Bus Ablaze in Jodhpur) दी. मामला बस संचालकों के आपसी विवाद से जुड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

क्या है मामला?

जैसलमेर से फलसूंड (Jaisalmer To Phalsund) की ओर जा रही बस को आग लगाने की वारदात शेरगढ़ थाना (Shergarh Of Jodhpur ) क्षेत्र में हुई. शनिवार को दो निजी बस संचालकों के आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी में आग लगा दी. हालांकि आग लगाने से पहले यात्रियों से भरी पूरी बस को खाली करवाया गया और उसके बाद उसे आग के हवाले किया गया कुछ देर में ही पूरी बस जलकर खाक हो गई. शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र व फलसूंड के बीच में यह घटना हुई थी.

बेकाबू हुआ गुस्सा तो बस संचालक ने उठाया खतरनाक कदम

पढ़ें- Bikaner Road Accident: अनियंत्रित कार पलटने से एक की मौत, पांच लोग घायल

थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस संचालक गुलाब सिंह और महिपाल सिंह के बीच विवाद था जिसके चलते गुलाब सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर महिपाल सिंह की बस रुकवा कर उसमें आग लगा दी. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है.

पुलिस ने बनाई टीम, कर रही जांच

जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम लगा दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बस ड्राइवर के साथ बदसलूकी की और यात्रियों को धमकाते हुए नीचे उतार दिया. घबराए लोग बस छोड़ कर जैसे ही बाहर निकले वैसे ही देखते देखते पूरी बस पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.