जोधपुर. जोधपुर के बदमाशों को अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले एक तस्कर को डांगियावास थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arms Smuggler Arrested) करने में कामयाबी हासिल की है. डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि बनाड़ और डांगियावास थाना में दर्ज मामले में मध्यप्रदेश के बुहरानपुर जिले के खकनार थाने के पाचोरी गांव निवासी रामसिंह उर्फ गुरु वांछित चल रहा था.
पढ़ें- जोधपुर: 14 अवैध पिस्टल और 32 जिंदा कारतूस संग 2 गिरफ्तार
यादव ने बताया कि सिकलीगर रामसिंह उर्फ गुरु शातिर दर्जे का हथियार तस्कर है. बुरहानपुर जिले की सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच स्थित गांव तक पहुंचना बहुत कठिन है. विषम रास्तों से वहां पहुंचना होता है. राम सिंह खुद लगातार अपनी जगह बदलता रहता था. डांगियावास थाना प्रभारी कन्हैया लाल अपनी टीम के साथ पहुंचे और लगातार साइबर टीम के तकनीकी सहयोग से रामसिंह पर नजर रखी और आखिरकार उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
यह गांव आदिवासी इलाके में है, जहां पर करीब 50 घरों की बस्ती सिकलीगर सिखों की है. यह गांव मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित उतावली नदी के पास है, जिसकी भौगोलिक दशा बहुत विषम है. डीसीपी यादव के अनुसार पिछले दिनों पकड़े गए बदमाश राकेश उर्फ चोटी और मनीष ज्याणी से 14 अवैध पिस्टल बरामद की गई थी.
पूछताछ में उन्होंने बुरहानपुर से राम सिंह उर्फ गुरु से पिस्टल खरीदना बताया. दोनों बदमाश वहां से सस्ते दामों पर पिस्टल लाकर यहां पर बेचा करते थे. इस दौरान ही बनाड़ और डांगियावास थाना पुलिस ने इन्हें पकड़ा था. इनकी पूछताछ के आधार पर पुलिस रामसिंह तक पहुंची.