जोधपुर. मारवाड़ की अपणायत में अशांति का जहर मध्यप्रदेश के हथियार घोल रहे हैं. बीते कुछ समय से मारवाड़ में खासतौर से जोधपुर में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. इसमें भी अवैध हथियारों से अपराध कारित करने का चलन बढ़ा है. अवैध हथियारों के साथ बदमाश सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो पोस्ट कर खौफ पैदा कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन उस कार्रवाई पर अपराधी अधिक भारी पड़ रहे हैं. देखें ये खास रिपोर्ट
शहर में बढ़ी फायरिंग की घटनाएं
शहर में लगातार हुई फायरिंग की घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए. पुलिस के लिए जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई बड़ी चुनौती बन गई है. यह हथियार सर्वाधिक मध्य प्रदेश से आ रहे हैं, इसकी भी पुष्टि हो चुकी है. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में हथियार बनाने वालों के खिलाफ वहां ज्यादा मामले नहीं होने से कोई कार्रवाई नहीं होती है, लेकिन जोधपुर के लिए यह मुसीबत बनते जा रहे हैं.
एमपी से हो रही अवैध हथियारों की तस्करी
मध्यप्रदेश के बड़वानी, खरगोन, धार, धानपुर जिलों से जोधपुर और मारवाड़ में हथियारों की तस्करी हो रही है. एक अनुमान के मुताबिक, जोधपुर में वर्तमान में करीब 500 अवैध हथियार पहुंच चुके हैं, जिनमें से करीब 200 पुलिस बरामद भी कर चुकी है. लेकिन, महज 8 से 15 हजार रुपए में मिलने से इन की आवक लगातार जारी है.
पढ़ें: पेट्रोल छिड़कर मकान और दुकान में आग लगाने का मामला, CCTV फुटेज के बावजूद पुलिस के हाथ खाली
15 माह में 98 अवैध हथियार जब्त
कोरोना काल के दौरान और बीते 15 महीनों में जोधपुर पुलिस ने 98 अवैध हथियार जब्त किए हैं, इसमें कारबाईन शामिल है. 2021 के शुरुआती ढाई महीने में ही पुलिस 27 अवैध पिस्टल बरामद कर चुकी है. 70 से ज्यादा मुकदमे बनाये गए हैं. डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गत दिनों एमपी के बड़े हथियार तस्कर 10 हजार का इनामी श्याम सिंह उर्फ टोनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. आगे भी कार्रवाई जारी है. अब 5 हजार का इनामी तस्कर सुलेन्द्र सिंह को भी पकड़ा है. मध्यप्रदेश पुलिस के साथ भी संपर्क है, जिससे इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
गैंगवार से दहशत
अवैध हथियार आने से खासकर गैंगवार जैसी घटना भी सामने आने लगी है. शिवरात्रि के दिन राकेश मांजू ने हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग कर शहर को हिला दिया. इस फायरिंग में जो हथियार काम में लिया गया था, वह ओमप्रकाश विश्नोई ने दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है. लेकिन, अभी राकेश मांजू दूर है. खास बात यह भी थी कि इस घटना के दूसरे दिन ही डांगियावास थाना क्षेत्र में 007 गैंग का एक हथियार तस्कर अशोक विश्नोई जो मोटरसाइकिल पर आया था, उसने पुलिस पर फायरिंग की. जिस पर जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी, तो उसके बेग में 7 पिस्टल मिली. इसके अलावा 2 वह बेच चुका था, वह भी जब्त की गईं. पुलिस कमिश्नर जोश मोहन का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से ही इस तरह की घटनाएं हुई है.
करनी होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बहरहाल, जोधपुर पुलिस के रिकॉर्ड को देखे तो 241 बदमाशों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खुली है, जिनमें से कई हिस्ट्रीशीटर पिस्टल व अन्य हथियारों के साथ चलने लगे है. ऐसे में जोधपुर पुलिस को आक्रमक तौर पर इन हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई करनी होगी.