ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिस के सर्च अभियान के दौरान हथकढ़ और देसी शराब जब्त, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - क्राइम न्यूज़

जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस, उदय मंदिर थाना पुलिस और रातानाडा थाना पुलिस के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाकर कई जगहों पर दबिश दी. पुलिस ने मौके से हथकढ़ शराब और अवैध देसी शराब को जब्त किया. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

Illegal liquor seized, जोधपुर न्यूज़, पुलिस का सर्च अभियान
जोधपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:34 AM IST

जोधपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर रविवार को जोधपुर के एसीपी ईस्ट दरजाराम बोस के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने महामंदिर थाना पुलिस, उदय मंदिर थाना पुलिस और रातानाडा थाना पुलिस के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के जाब्ते के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में अवैध डोडा पोस्त और देसी पिस्टल सहित तीन गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने सांसी बस्ती और पाबूपुरा सहित अन्य जगहों पर सर्च अभियान जारी रखा. कई जगहों पर दबिश दी और मौके से हथकढ़ शराब और अवैध देसी शराब को जब्त किया. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

पढ़ें: अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

रातानाडा थानाधिकारी के अनुसार जोधपुर पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार अवैध शराब के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई थी. इसके चलते रविवार को भी दबिश दी गई. पुलिस ने रातानाडा इलाके के अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अवैध हथकढ़ शराब को जब्त कर 4 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध शराब को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

जोधपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर रविवार को जोधपुर के एसीपी ईस्ट दरजाराम बोस के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने महामंदिर थाना पुलिस, उदय मंदिर थाना पुलिस और रातानाडा थाना पुलिस के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के जाब्ते के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में अवैध डोडा पोस्त और देसी पिस्टल सहित तीन गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने सांसी बस्ती और पाबूपुरा सहित अन्य जगहों पर सर्च अभियान जारी रखा. कई जगहों पर दबिश दी और मौके से हथकढ़ शराब और अवैध देसी शराब को जब्त किया. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

पढ़ें: अलवर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

रातानाडा थानाधिकारी के अनुसार जोधपुर पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार अवैध शराब के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई थी. इसके चलते रविवार को भी दबिश दी गई. पुलिस ने रातानाडा इलाके के अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अवैध हथकढ़ शराब को जब्त कर 4 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने अवैध शराब को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.