ETV Bharat / city

जोधपुर: कैदियों को कोरोना से बचाने की कवायद शुरू, सामूहिक योगा और खेलकूद पर लगी रोक - कोरोना से बचाव के उपाय

भारत में अब तक कोरोना के 184 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 4 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में जेलों में भी कैदियों को इस संक्रमण से बचाने की कवायद जेल प्रशासन ने शुरू कर दी है. जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को जागरुक करने के लिए कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देश चस्पा कर दिए गए हैं.

जोधपुर सेंट्रल जेल, कोविड 19, covid 19, jodhpur central jail, jodhpur news
जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने की कवायद
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 4:08 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस अपना कहर दुनियाभर में बरपा रहा है. ऐसे में जोधपुर सेंट्रल जेल में भी जेल प्रशासन की ओर से कैदियों की सुरक्षा को लेकर कई प्रबंध किए गए हैं. सेंट्रल जेल में बंद कैदी कोरोना वायरस के संक्रमण में न आए. इसे लेकर भी जेल प्रशासन अलर्ट हो चुका है. जोधपुर सेंट्रल जेल में लगभग 1400 कैदी हैं. जो अलग-अलग बैरिक्स में रहते हैं. कैदियों में संक्रमण न हो, इसको लेकर जेल प्रशासन सभी कैदियों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने की कवायद

कोरोना वायरस के संक्रमण से किस तरह बचाया जाए, इस बारे में सभी दिशा-निर्देश जेल प्रशासन द्वारा हर बैरक के बाहर चस्पा किए जा रहे हैं. साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर बनी डिस्पेंसरी भी अलर्ट हैं. जेल में बंद कैदियों को खांसी, जुकाम, बुखार जैसी शिकायत होने पर जेल प्रशासन जेल में बनी डिस्पेंसरी में ही उनकी जांच करवा रहा है.

संक्रमण से बचाव की दे रही जानकारी...

जेल सुप्रिडेंट कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जेल मुख्यालय और राजस्थान सरकार के दिए गए आदेशों की पालन करते हुए जेल में बंद सभी कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से किस तरह बचा जाए, उस बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में पेशी से आने वाले, या अन्य जगहों से आने वाले कैदियों को साबुन से हाथ धुलवाकर, चिकित्सा जांच करवाकर ही जेल में प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Corona को भगाने के लिए मेवाड़ी में बना अनोखा गीत, राजस्थानी महिलाओं ने आम जनता से की ये अपील

जेल में बनाई गई डिस्पेंसरी...

उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी डिस्पेंसरी के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सेंट्रल जेल में बंद कैदी को अगर खांसी, जुखाम, बुखार जैसी शिकायत होती है, तो तुरंत उसका इलाज भी किया जा रहा है. जेल सुप्रिडेंट ने बताया कि जेल में कैदियों की देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम लगाई गई है जो कि 24 घंटे काम कर रही है. खांसी, जुकाम, बुखार जैसी शिकायत होते ही तुरंत रूप से कैदियों की जांच की जाती है और उनका इलाज किया जा रहा है.

कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल में 13 मार्च से योगा शुरू होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उसे भी रद्द कर दिया. वहीं राजस्थान सरकार और जेल मुख्यालय की ओर से भी जोधपुर सेंट्रल जेल सहित उसके अधीन आने वाली 17 सेंट्रल जेलों में गाइड लाइन जारी कर जेल में बंद कैदियों की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं.

जोधपुर. कोरोना वायरस अपना कहर दुनियाभर में बरपा रहा है. ऐसे में जोधपुर सेंट्रल जेल में भी जेल प्रशासन की ओर से कैदियों की सुरक्षा को लेकर कई प्रबंध किए गए हैं. सेंट्रल जेल में बंद कैदी कोरोना वायरस के संक्रमण में न आए. इसे लेकर भी जेल प्रशासन अलर्ट हो चुका है. जोधपुर सेंट्रल जेल में लगभग 1400 कैदी हैं. जो अलग-अलग बैरिक्स में रहते हैं. कैदियों में संक्रमण न हो, इसको लेकर जेल प्रशासन सभी कैदियों को जागरुक करने का प्रयास कर रहा है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने की कवायद

कोरोना वायरस के संक्रमण से किस तरह बचाया जाए, इस बारे में सभी दिशा-निर्देश जेल प्रशासन द्वारा हर बैरक के बाहर चस्पा किए जा रहे हैं. साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर बनी डिस्पेंसरी भी अलर्ट हैं. जेल में बंद कैदियों को खांसी, जुकाम, बुखार जैसी शिकायत होने पर जेल प्रशासन जेल में बनी डिस्पेंसरी में ही उनकी जांच करवा रहा है.

संक्रमण से बचाव की दे रही जानकारी...

जेल सुप्रिडेंट कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जेल मुख्यालय और राजस्थान सरकार के दिए गए आदेशों की पालन करते हुए जेल में बंद सभी कैदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से किस तरह बचा जाए, उस बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में पेशी से आने वाले, या अन्य जगहों से आने वाले कैदियों को साबुन से हाथ धुलवाकर, चिकित्सा जांच करवाकर ही जेल में प्रवेश दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Corona को भगाने के लिए मेवाड़ी में बना अनोखा गीत, राजस्थानी महिलाओं ने आम जनता से की ये अपील

जेल में बनाई गई डिस्पेंसरी...

उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक द्वारा जोधपुर सेंट्रल जेल में बनी डिस्पेंसरी के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सेंट्रल जेल में बंद कैदी को अगर खांसी, जुखाम, बुखार जैसी शिकायत होती है, तो तुरंत उसका इलाज भी किया जा रहा है. जेल सुप्रिडेंट ने बताया कि जेल में कैदियों की देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम लगाई गई है जो कि 24 घंटे काम कर रही है. खांसी, जुकाम, बुखार जैसी शिकायत होते ही तुरंत रूप से कैदियों की जांच की जाती है और उनका इलाज किया जा रहा है.

कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल जेल में 13 मार्च से योगा शुरू होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उसे भी रद्द कर दिया. वहीं राजस्थान सरकार और जेल मुख्यालय की ओर से भी जोधपुर सेंट्रल जेल सहित उसके अधीन आने वाली 17 सेंट्रल जेलों में गाइड लाइन जारी कर जेल में बंद कैदियों की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.