जोधपुर. जिले के राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. मामले में एक लड़की के कॉल करने पर युवक उससे एक निजी रिसोर्ट में मिलने पहुंचा, जहां 3 युवकों ने उसके साथ कमरे में मारपीट की. साथ ही उससे पर्स, मोबाइल और बाइक छीन ली. उसके बाद युवकों ने पीड़ित से एक लाख रुपए की मांग की. घटना के बाद पीड़ित ने राजीव गांधी थाना में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार राजीव गांधी पुलिस थाना क्षेत्र के कुड़ी भगातसनी में रहने वाले एक युवक को किसी लड़की ने व्हाट्सएप कॉल किया. मैसेज और कॉल के बाद उसने युवक को एक निजी रिसोर्ट में मिलने बुलाया. युवक जब रिसोर्ट पर मिलने पहुंचा तो वहां लड़की नहीं मिली. पीड़ित को वहां 3 युवक मिले, जिन्होंने उसे कमरे में बंद कर पीटा और मोबाइल और बाईक लूट ली.
पढ़ें- हनीट्रैप मामला: बदनामी का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार
साथ ही तीनों युवकों ने पीड़ित से एक लाख रुपए फिरौती की मांग की, जिसपर परिजनों ने असमर्थता जताई. इसके बाद तीनों युवकों को बदमाशों ने डीपीएस चौराहे के पास ले गया, इस दौरान पीड़ित युवक मौका पाकर भाग गया. वहीं तीनों युवक भी फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित युवक राजीव गांधी थाना पहुंचा और मामला दर्ज करवाया.
मामले को लेकर एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दी है और मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर राजीव गांधी पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धमकाने, बंधक बनाने और लूट करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मोबाइल लोकेशन सहित अन्य सूत्रों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.