जोधपुर. जिले के मंडोर मंडी में तैनात होमगार्ड का एक धर्म विशेष के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. संगठन के प्रवीण देवड़ा की रिपोर्ट पर महमंदिर थाना पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ आपसी सौहार्द बिगाड़ने सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को दस्तयाब किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि फल सब्जी मंडी में घर-घर सब्जी परिवहन के लिए एक समुदाय विशेष के लोगों को अनुमति देने के बाद एक व्यक्ति की ओर से मंडी में तैनात होमगार्ड से सवाल जवाब किया गया तो होमगार्ड ने वायरल वीडियो में समाज विशेष के प्रति गाली गलौच करने के साथ ही तल्ख टिप्पणी की. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने महमंदिर थाने में रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दस्तयाब कर मामले की जांच शुरू की है.
डीसीपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया विंग भी निरंतर निगरानी रख रही है. डीसीपी ने सभी से अपील की है कि इस तरह का वीडियो वायरल नही करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.