ETV Bharat / city

Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:17 AM IST

हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 18 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में कोर्ट ले जाते वक्त बदमाश सुरेश सिंह की रातानाड़ा में गोली चला हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) कर दी गई थी. पुलिस ने इसी मामले में उसे पाली से हिरासत में लिया था.

Jodhpur
हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार

जोधपुर. रातानाड़ा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में बदमाश सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह पर शक था. जिसे पाली से हिरासत में लिया गया. दो दिन की पूछताछ के बाद जब्बर सिंह मनिहारी को गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) कर लिया गया है.

हालांकि जब्बर सिंह ने अभी तक इस वारदात में अपनी भूमिका कबूल नहीं की है लेकिन सुरेश सिंह के मृत्यू पूर्व दिए बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) किया है. पुलिस का शक उसके दोनों बेटों प्रवीण सिंह और भरत सिंह पर भी है जिनकी मिलीभगत से इस हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) को अंजाम दिया गया है. जोधपुर पुलिस लगातार जब्बर सिंह के दोनों बेटों की तलाश कर रही है.

पढ़ें- firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी को मारी गोली, मौत

वर्चस्व की लड़ाई में हत्या!

गौरतलब है कि मृतक सुरेश सिंह और जब्बर सिंह के बीच पहले से अदावत थी. सुरेश सिंह ने जब्बर सिंह को मरवाने के लिए सुपारी दी थी लेकिन वो बच गया था. इसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. इस दौरान सुरेश सिंह एक मामले में गिरफ्तार होकर जोधपुर जेल पहुंचा. 18 दिसंबर को उसे पाली कोर्ट ले जाया गया था जब पुलिस उसे वापस लेकर आई तो रातानाड़ा भाटिया चौराहे पर घात लगाए बैठे युवक ने उसे गोलियों से भून (Suresh Singh killed in Police Custody) दिया. उस पर 5 राउंड फायर किया गया.

78 मुकदमे जब्बर सिंह के खिलाफ

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना व अन्य जगह पर जब्बर सिंह के विरुद्ध कुल 78 मामले दर्ज हुए थे. इनमें हत्या, मारपीट, लूट सभी तरह के मामले शामिल हैं लेकिन इनमें से 70 में जब्बर सिंह राजीनामा सहित अन्य प्रक्रिया से बरी हो गया. अभी उसके खिलाफ 8 मामलों में ट्रायल चल रहा है.

जोधपुर. रातानाड़ा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में बदमाश सुरेश सिंह की गोली मारकर हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह पर शक था. जिसे पाली से हिरासत में लिया गया. दो दिन की पूछताछ के बाद जब्बर सिंह मनिहारी को गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) कर लिया गया है.

हालांकि जब्बर सिंह ने अभी तक इस वारदात में अपनी भूमिका कबूल नहीं की है लेकिन सुरेश सिंह के मृत्यू पूर्व दिए बयान के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Jodhpur Police Arrested History Sheeter Jabbar Singh) किया है. पुलिस का शक उसके दोनों बेटों प्रवीण सिंह और भरत सिंह पर भी है जिनकी मिलीभगत से इस हत्या (Suresh Singh killed in Police Custody) को अंजाम दिया गया है. जोधपुर पुलिस लगातार जब्बर सिंह के दोनों बेटों की तलाश कर रही है.

पढ़ें- firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी को मारी गोली, मौत

वर्चस्व की लड़ाई में हत्या!

गौरतलब है कि मृतक सुरेश सिंह और जब्बर सिंह के बीच पहले से अदावत थी. सुरेश सिंह ने जब्बर सिंह को मरवाने के लिए सुपारी दी थी लेकिन वो बच गया था. इसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई. इस दौरान सुरेश सिंह एक मामले में गिरफ्तार होकर जोधपुर जेल पहुंचा. 18 दिसंबर को उसे पाली कोर्ट ले जाया गया था जब पुलिस उसे वापस लेकर आई तो रातानाड़ा भाटिया चौराहे पर घात लगाए बैठे युवक ने उसे गोलियों से भून (Suresh Singh killed in Police Custody) दिया. उस पर 5 राउंड फायर किया गया.

78 मुकदमे जब्बर सिंह के खिलाफ

पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना व अन्य जगह पर जब्बर सिंह के विरुद्ध कुल 78 मामले दर्ज हुए थे. इनमें हत्या, मारपीट, लूट सभी तरह के मामले शामिल हैं लेकिन इनमें से 70 में जब्बर सिंह राजीनामा सहित अन्य प्रक्रिया से बरी हो गया. अभी उसके खिलाफ 8 मामलों में ट्रायल चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.