ETV Bharat / city

रॉबर्ट वाड्रा मामले में सुनवाई टली, 26 अगस्त को अगली सुनवाई

राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में अब अगली सुनवाई को 26 अगस्त को होगी.

रॉबर्ट वाड्रा, Rajasthan News
रॉबर्ट वाड्रा
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:28 PM IST

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई नहीं हो पाई. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी को पक्ष रखना था, लेकिन समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में न्यायालय ने गुरुवार की तारीख मुकरर्र की है.

गौरतलब है कि राबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपये में ही खरीद कर ली, जबकि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाइट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया था.

यह भी पढ़ेंः रिश्तों की उलझन : तलाक के बाद बेटे को साथ रखने की चाहत...पत्नी के भाई को किया अगवा, पुलिस ने छुड़ाया

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. ईडी ने अनुसंधान में सहयोग नहीं करने पर उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.

जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में समयाभाव के चलते बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई नहीं हो पाई. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी को पक्ष रखना था, लेकिन समयाभाव के चलते सुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में न्यायालय ने गुरुवार की तारीख मुकरर्र की है.

गौरतलब है कि राबर्ट वाड्रा की कम्पनी ने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में साल 2012 में सस्ती दरों पर करीब 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपये में ही खरीद कर ली, जबकि ये जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आंवटित थी. फर्जी तरीके से जमीन के बेचने का मामला उजागर होने से पहले ही वाड्रा की कम्पनी स्काई लाइट ने इस जमीन को 5 करोड़ रुपए में बेच दिया था.

यह भी पढ़ेंः रिश्तों की उलझन : तलाक के बाद बेटे को साथ रखने की चाहत...पत्नी के भाई को किया अगवा, पुलिस ने छुड़ाया

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी. ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं. ईडी ने अनुसंधान में सहयोग नहीं करने पर उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ की अनुमति मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.