जोधपुर. राजस्थान के राजस्व मंत्री को हनी ट्रैप का शिकार (Case of Trying Honey Trap Ramlal Jat) बनाने वाली गैंग के मुखिया ने जोधपुर की मॉडल को मॉडलिंग की चकाचौंध दिखाई थी. जिसके बाद उसके दिलो-दिमाग पर मॉडलिंग छा गई. उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर सैंकड़ो फोटो हैं, जिसमें वह मॉडलिंग करती नजर आती है. यही कारण था कि मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने के चक्कर में वह अक्षत शर्मा जैसे बदमाश को पहचान नहीं पाई और उसके चंगुल में फंस गई.
मॉडल ने अपने घर पर यह बताया था कि हर दिन मॉडलिंग के लिए उसे पांच हजार रुपए मिलते हैं, जबकि अक्षत उसे (Gungun Caught in Glare of Modeling) बमुश्किल हजार रुपए भी प्रतिदिन के नहीं देता था. इसके चक्कर में पीड़िता ने दिपाली और अक्षत समेत कई दूसरी मॉडल से उधार लेना शुरू कर दिया. उसके खर्चे भी बढ़ गए. अक्षत ने यह सोच लिया कि किसी के साथ हमबिस्तर बनाकर वसूल कर लूंगा. गत वर्ष नवंबर में मॉडल जोधपुर अपने घर आ गई, लेकिन वापस उदयपुर नहीं गई.
जिसके बाद उसे दिपाली व अक्षत फोन करने लगे. उन्हें लगा कि वह उदयपुर नहीं आएगी तो उसे धमकाया कि उनके रुपए दे नहीं तो उसके जो वीडिये हमारे पास हैं (Video Viral Threat in Jodhpur Model Case) वह वायरल कर देंगे. आरोपियों ने उसे वीडियो भेजा, जिसके बाद मॉडल सदमे में आ गई. यह सारी बातें पुलिस को मॉडल ने अपने बयानों में बताई है. बीस जनवरी को मॉडल उदयपुर गई, वहां कुछ दिन शूट किया. जिसके बाद उसे अक्षत और दिपाली ने रुपए का तकाजा किया और अपना एक काम करने की बात कही, साथ ही यह कहा कि इसके लिए रुपए भी देंगे.
इसके लिए भीलवाडा चलना पड़ेगा. मॉडल ने मना किया, लेकिन वीडियो-फोटो के डर से 28 जनवरी को अक्षत, दिपाली व जील के साथ भीलवाड़ा गई. वहां किसी होटल में ठहरी. यह होटल सर्किट हाउस के सामने है. मंत्री रामलाल जाट सर्किट हाउस में ही थे. रात को अक्षत ने पूरी प्लानिंग मॉडल व दिपाली को बताई कि तुम्हे सर्किट हाउस जाकर मंत्री से काम करवाना है. इससे मॉडल को लग गया कि वह फंस चुकी है. 29 जनवरी को जील व दिपाली मंत्री से मिलने गईं तो मॉडल ने उदयपुर के अपने दोस्त को फोन कर बुलाया और चुपचाप वहां से निकल गई. जिसकी जानकारी अक्षत को पता चल गई. दूसरी तरफ मंत्री ने दिपाली को काम करने से मना कर दिया.
अक्षत बॉस बन मंत्री से की बात...
दिपाली जब मंत्री से मिली तो उन्हें उनके राजस्व महकमे से जुड़ा काम बताया. लेकिन मंत्री ने कह दिया कि यह काम नहीं हो सकता. इस पर दिपाली ने अक्षत को अपने न्यूज चैलन का बॉस बताकर मंत्री की बात करवाई. उसे भी मंत्री ने यही जवाब दिया, जिसके बाद दिपाली व जील दोनों वहां से निकल गईं. इधर मॉडल अपने दोस्त के साथ उदयपुर पहुंच गई, जहां शूट हो रहा था और वहां से अपना सामान लेकर तीस जनवरी को जोधपुर के लिए रवाना हो गई.
पुलिस को मिले कई दस्तावेज...
अक्षत का लाइजनिंग का काम था. उसकी गाड़ी से पुलिस को कई दस्तावेज मिले हैं, जिनकी पुलिस पड़ताल कर रही है. अक्षत प्रेस रिर्पोटर अधिकारियों से मिलता था. उसका टारगेट था कि जमीन से जुड़े काम के लिए राजस्व मंत्री को ही पकड़ लेता हूं, जिसके चलते उसने हनी ट्रैप करने का प्लान किया. पुलिस अभी अक्षत जो काम करवाना चहाता था, उसके लिए भी पूछताछ कर रही है.
दूसरी होटल में जाकर लगाई छलांग...
उदयपुर से रवाना होकर जब मॉडल जोधपुर पहुंचने वाली थी तो उसने अपने भाई को वॉइस मैसेज भेज कर पूरी जानकारी दी. उस मैसेज में अक्षत, दिपाली व अन्य के नाम भी बताए थे. साथ ही यह कहा था कि वह अब मरना चाहती है. परिजन उसे लेने रेलवे स्टेशन गए, लेकिन वह स्टेशन से अकेली निकली और एक होटल में गई, जहां पहले वह काम कर चुकी थी. इसलिए वहां नहीं ठहरी. इसके बाद वह पीडब्ल्यूडी चौराहा स्थित लॉर्ड इन होटल पहुंची.
यहां जाकर उसने कहा कि उसे खाना खाना है. दूसरी मंजिल के रेस्टोरेंट में ऑर्डर देकर कहा कि आप तैयार करो में आती हूं. जिसके बाद वह होटल की छत पर गई, जहां पर स्विमिंग पूल है. वहां दो जने काम कर रहे थे. मॉडल ने उन्हें कहा कि वह फोटो लेना चाहती है, इसलिए थोड़ा साइड हो जाएं. जिसके तुरंत बाद दिवार के पास जाकर कूद गई. नीचे एक एसयूवी खड़ी थी, जिसकी वजह से वह सिर के बल नहीं गिरी.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है मास्टरमाइंड अक्षत शर्मा...
दरअसल, जब गुनगुन ने काम करने से मना कर दिया तो अक्षत शर्मा ने दीपाली व एक अन्य लड़की को मंत्री के कार्यालय भेजा, लेकिन उन्होंने वह काम करने से मना कर दिया. पुलिस के अनुसार अक्षत शर्मा पहले भी इस तरह के एक ब्लैकमेल प्रकरण में (Accused Were Blackmailing Victim Model) गिरफ्तार हो चुका है. उसने जयपुर में एक डॉक्टर को ब्लैकमेल किया था.
अक्षत की भाभी और बहन को शांति भंग के आरोप में किया गिरफ्तार...
मॉडल को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोपी अक्षत शर्मा की बहन और भाभी को जोधपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल गिरफ्तारी के बाद बुधवार को अक्षत का मेडिकल करवाने के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई. मथुरादास माथुर अस्पताल में उसकी बहन श्वेता और भाभी अनुपमा भी पहुंच गई. उन्होंने डॉक्टर को उपचार नहीं करने दिया. अस्पताल में हंगामा किया. अक्षत ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके सीने में दर्द हो रहा है. उसकी बहन और भाभी ने हंगामा किया.
इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले गई और शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच के बाद अक्षत दीपाली को वापस एयरपोर्ट थाना भेज दिया गया. जहां अक्षत व दीपाली से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अक्षत किस आदमी का काम कराने के लिए मंत्री को हनीट्रैप करना चाहता था.