जोधपुर. राजकीय रेलवे पुलिस जोधपुर की स्पेशल टीम (जीआरपी) ने सोमवार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में महिलाओं को निशाना बनाकर जेवरात चुराने वाली गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया (GRP police arrested nine accused) है. गिरोह के सदस्य महिलाओं के आस-पास बैठकर सामान गायब कर देते थे. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है. आरोपियों से कई अन्य बड़ी वारदात का खुलासा होने की संभावना है.
जीआरपी पुलिस ने बताया कि ट्रेन में महिलाओं को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग में एक बुजुर्ग भी शामिल है. साथ ही गैंग का सरगना उत्तर प्रदेश निवासी बब्बन खान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है. जीआरपी पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ बड़ी चोरियां का खुलासा हो सकता है.
पढें: सिरोहीः ट्रेन में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस रिमांड पर
गैंग के सदस्य जरनल कोच में यात्रा कर वारदात को अंजाम देते: जीआरपी थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा करते और सबसे पहले बुजुर्ग सदस्य सीट रोकता है और जब कोई महिला आती है तो उसे सीट देकर अपने पास बैठा लेता है. इस दौरान उसके बाकी साथी आस-पास रहते हैं. ट्रेन चलने के साथ ही आरोपी सामान गायब करने के लिए सक्रिय हो जाते हैं. सामान ऊपर नीचे रखने के साथ अखबार की आड़ में बैग में हाथ डालकर सामान पार कर लेते हैं.
28 जून को मंजू नाम की महिला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी: जीआरपी थाना प्रभारी ने आगे बताया कि पाली जिले के पिलोवनी निवासी मंजू ने 28 जून को जोधपुर जीआरएप को रिपोर्ट दी थी. वह 25 जून को बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में गोटन से सोमसर की यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान उसके बैग से गहने चोरी हो गए. इसके बाद जीआरपी की एक स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई. जोधपुर से निकलने वाली ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें कुछ लोग संदिग्ध नजर आए. जिन्हें सोमवार को जोधपुर स्टेशन से पकड़ा गया. जिसके बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो आरोपियों ने 25 जून की चोरी की वारदात को करना कबूल लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें:अजमेर में जीआरपी पुलिस ने 4 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं: उन्होंने आगे बताया कि सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. गैंग का सरगना उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी 39 वर्षीय बब्बन खान अपने गांव के लोगों को साथ लेकर देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों से महिलाओं के सामान चोरी करवाता है. इस गैंग के खिलाफ कुछ अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं.