ETV Bharat / city

Lawrence Canada connections: लॉरेंस रंगदारी के लिए कनाडा से करवाता है कॉल! जोधपुर में दर्ज इस केस से मिले संकेत

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी लगातार सामने आ रहा है. अब तक की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मूसेवाला की हत्या में कनाडा के गोल्डी बराड का हाथ है. गोल्डी और लॉरेंस में गठजोड़ का एंगल भी सामने आ रहा (Gangster Lawrence Bishnoi connection in Canada) है. इसी बीच जोधपुर में पिछले साल दिसंबर में एक व्यापारी की ओर से दर्ज एक मामले में विदेशी आईपी से रंगदारी की बात सामने आई. मामले में लॉरेंस के गुर्गे का कॉल भी आया. इसी कड़ी को जोड़ते हुए माना जा रहा है कि लॉरेंस रंगदारी के लिए विदेश यानी कनाडा से कॉल करवाता है.

Gangster Lawrence arranges threat calls from Canada, this case indicates the same
लॉरेंस रंगदारी के लिए कनाडा से करवाता है कॉल! जोधपुर में दर्ज इस केस से मिले संकेत
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST

जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे बदमाश गोल्डी बराड के साथ गठजोड़ का लगातार खुलासा हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गोल्डी के मार्फत ही लॉरेंस भारत में जिन लोगों से उगाही करनी होती है, उनको विदेश से कॉल करवाता (Lawrence arranges threat calls from Canada) है. जोधपुर के ट्रेवल्स कंपनी के मालिक को गत दिसंबर में आए ऐसे धमकी और वसूली के कॉल की पड़ताल में पुलिस यह पता लगा चुकी है कि कॉल विदेश से किए गए थे. लेकिन जिस आईपी नंबर से कॉल आया था, उसकी लोकेशन का पुलिस पता नहीं लगा पाई है.

अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जिस तरह से कनाडा के बदमाश के साथ लॉरेंस के तार सामने आए हैं, उससे अंदेशा है कि जोधपुर के व्यापारी को भी कनाडा से कॉल करवाए गए होंगे. हालांकि पुलिस अभी तक पूरी तरह से खामोश है. व्यापारी ने मामला शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाया था. प्रकरण की जांच लंबित है. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह इस मामले पर पूरी तरह से चुप हैं. अलबत्ता अब पुलिस अगर गहरी पड़ताल करे, तो लॉरेंस का कनाडा वाला गुर्गा भी जोधपुर में नामजद हो सकता है.

लॉरेंस रंगदारी के लिए कनाडा से करवाता है कॉल!

पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder Case: 5 साल से जेल से ही सबकुछ आपरेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा से जुड़े तार

फोन पर धमकाया गुर्गे ने: गत वर्ष शास्त्रीनगर थाने में 1 दिसंबर को जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसमें ट्रेव्लस व्यवसायी ने विदेशी नंबर से आए व्हाट्सअप कॉल का विवरण दिया है. जिसमें लिखा गया है कि जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता है. उसने फोन पर कहा,'तेरे में भाई के 15 लाख रुपए बकाया हैं, वो जल्दी करवाओ.' व्यसायी ने कहा कि कौन पेमेंट. इस पर गुर्गे ने कहा कि भाई ने बताया है 15 लाख लेने हैं.

पढ़ें: Lawrence gang member arrest: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बीजू गिरफ्तार, रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई...अवैध हथियार भी बरामद

राशि देने से इनकार करने पर गुर्गे ने कहा कि एक-दो दिन दे रहा हूं. नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना. कब देना है, बता दे, तेरी भाई से बात करवा दूंगा. जवाब दिया गया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो बोला कि ज्यादा होशियारी की जरूरत नहीं है. दो दिन में दे देना नहीं, तो फिर फायरिंग होगी जिसमें कोई मर मारा जाएगा. यह सारी बात रात को दो घंटे के दौरान तीन बार कॉल के दौरान हुई थी. जोधपुर में इसी ट्रेवल्स व्यवसायी पर 2017 में लॉरेंस गैंग ने सबसे पहली बार फायरिंग कर अपनी दहशत बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद एक डॉक्टर के घर पर फायरिंग हुई. अंतत सरदारपुरा सी रोड पर एक व्यापारी की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद लॉरेंस को भी लेकर आई थी.

पढ़ें: राजस्थानः 5 साल से जेल से ही सबकुछ आपरेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा से जुड़े तार

पुलिस को अंदेशा, कनाडा से किए गए थे धमकी भरे कॉल: रंगदारी के 15 लाख रुपए वसूलने के लिए लॉरेंस के गुर्गे ने छह माह पहले जोधपुर के ट्रैवल्स कम्पनी मालिक को वॉट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकियां दी (Jodhpur businessman got threat calls from Canada) थीं. यह कॉल संभवत: कनाडा से किए गए थे. पुलिस को अंदेशा है कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संदिग्ध लॉरेंस के गुर्गे गोल्डी के लोग ही इस तरह के वसूली के लिए विदेश से धमकी भरे कॉल करते हैं. लेकिन अभी कोई अधिकारी इसे लेकर बोलने से बच रहे हैं. जबकि ट्रेवल्स व्यवसायी का मामला शास्त्रीनगर थाने में दर्ज है, जिसकी जांच छह महीने लंबित है.

जेल में बंद गुर्गे से मिला था इनपुट: जोधपुर में लॉरेंस के लिए काम करने वाला एक गुर्गा जेल में बंद है. उसने लॉरेंस के इशारे पर शहर में कई जगह पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. गत वर्ष दिसंबर में जब पुलिस में यह मामला दर्ज हुआ था तो पुलिस ने उससे बिना रिकार्ड पर लिए पूछताछ की. इस दौरान उसने खुद की भूमिका से इनकार किया था, लेकिन विदेश से कॉल की बात पर उसने कनाडा से कॉल आ सकता है का इशारा किया था. लेकिन छह माह पहले तक पुलिस गोल्डी बराड को लेकर इतनी जागरूक नहीं थी. महज विदेशी आईपी एड्रेस होने से फाइल लंबित हो गई. अब जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड का नाम आया तो पुलिस में इस मामले की चर्चा चल रही है.

जोधपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे बदमाश गोल्डी बराड के साथ गठजोड़ का लगातार खुलासा हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि गोल्डी के मार्फत ही लॉरेंस भारत में जिन लोगों से उगाही करनी होती है, उनको विदेश से कॉल करवाता (Lawrence arranges threat calls from Canada) है. जोधपुर के ट्रेवल्स कंपनी के मालिक को गत दिसंबर में आए ऐसे धमकी और वसूली के कॉल की पड़ताल में पुलिस यह पता लगा चुकी है कि कॉल विदेश से किए गए थे. लेकिन जिस आईपी नंबर से कॉल आया था, उसकी लोकेशन का पुलिस पता नहीं लगा पाई है.

अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद जिस तरह से कनाडा के बदमाश के साथ लॉरेंस के तार सामने आए हैं, उससे अंदेशा है कि जोधपुर के व्यापारी को भी कनाडा से कॉल करवाए गए होंगे. हालांकि पुलिस अभी तक पूरी तरह से खामोश है. व्यापारी ने मामला शास्त्रीनगर थाने में दर्ज करवाया था. प्रकरण की जांच लंबित है. शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह इस मामले पर पूरी तरह से चुप हैं. अलबत्ता अब पुलिस अगर गहरी पड़ताल करे, तो लॉरेंस का कनाडा वाला गुर्गा भी जोधपुर में नामजद हो सकता है.

लॉरेंस रंगदारी के लिए कनाडा से करवाता है कॉल!

पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder Case: 5 साल से जेल से ही सबकुछ आपरेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा से जुड़े तार

फोन पर धमकाया गुर्गे ने: गत वर्ष शास्त्रीनगर थाने में 1 दिसंबर को जो रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उसमें ट्रेव्लस व्यवसायी ने विदेशी नंबर से आए व्हाट्सअप कॉल का विवरण दिया है. जिसमें लिखा गया है कि जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने कहा कि वह लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता है. उसने फोन पर कहा,'तेरे में भाई के 15 लाख रुपए बकाया हैं, वो जल्दी करवाओ.' व्यसायी ने कहा कि कौन पेमेंट. इस पर गुर्गे ने कहा कि भाई ने बताया है 15 लाख लेने हैं.

पढ़ें: Lawrence gang member arrest: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बीजू गिरफ्तार, रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई...अवैध हथियार भी बरामद

राशि देने से इनकार करने पर गुर्गे ने कहा कि एक-दो दिन दे रहा हूं. नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना. कब देना है, बता दे, तेरी भाई से बात करवा दूंगा. जवाब दिया गया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो बोला कि ज्यादा होशियारी की जरूरत नहीं है. दो दिन में दे देना नहीं, तो फिर फायरिंग होगी जिसमें कोई मर मारा जाएगा. यह सारी बात रात को दो घंटे के दौरान तीन बार कॉल के दौरान हुई थी. जोधपुर में इसी ट्रेवल्स व्यवसायी पर 2017 में लॉरेंस गैंग ने सबसे पहली बार फायरिंग कर अपनी दहशत बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद एक डॉक्टर के घर पर फायरिंग हुई. अंतत सरदारपुरा सी रोड पर एक व्यापारी की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद लॉरेंस को भी लेकर आई थी.

पढ़ें: राजस्थानः 5 साल से जेल से ही सबकुछ आपरेट कर रहा लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा से जुड़े तार

पुलिस को अंदेशा, कनाडा से किए गए थे धमकी भरे कॉल: रंगदारी के 15 लाख रुपए वसूलने के लिए लॉरेंस के गुर्गे ने छह माह पहले जोधपुर के ट्रैवल्स कम्पनी मालिक को वॉट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकियां दी (Jodhpur businessman got threat calls from Canada) थीं. यह कॉल संभवत: कनाडा से किए गए थे. पुलिस को अंदेशा है कि पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संदिग्ध लॉरेंस के गुर्गे गोल्डी के लोग ही इस तरह के वसूली के लिए विदेश से धमकी भरे कॉल करते हैं. लेकिन अभी कोई अधिकारी इसे लेकर बोलने से बच रहे हैं. जबकि ट्रेवल्स व्यवसायी का मामला शास्त्रीनगर थाने में दर्ज है, जिसकी जांच छह महीने लंबित है.

जेल में बंद गुर्गे से मिला था इनपुट: जोधपुर में लॉरेंस के लिए काम करने वाला एक गुर्गा जेल में बंद है. उसने लॉरेंस के इशारे पर शहर में कई जगह पर फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था. गत वर्ष दिसंबर में जब पुलिस में यह मामला दर्ज हुआ था तो पुलिस ने उससे बिना रिकार्ड पर लिए पूछताछ की. इस दौरान उसने खुद की भूमिका से इनकार किया था, लेकिन विदेश से कॉल की बात पर उसने कनाडा से कॉल आ सकता है का इशारा किया था. लेकिन छह माह पहले तक पुलिस गोल्डी बराड को लेकर इतनी जागरूक नहीं थी. महज विदेशी आईपी एड्रेस होने से फाइल लंबित हो गई. अब जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड का नाम आया तो पुलिस में इस मामले की चर्चा चल रही है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.