जोधपुर. नगर निगम चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने काम शुरू कर दिया है. भाजपा के बड़े नेता शहर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लगातार फीडबैक ले रहे हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है, क्योंकि उसके कार्यकर्ता मुस्तैदी से फील्ड में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की कारगुजारी व नाकामियों के चलते भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जनता मतदान करेगी.
शेखावत ने कहा कि नगर निगम चुनाव की तैयारी तो हमने पिछले समय में ही शुरू कर दी थीं, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव प्रक्रिया रुक गई थी. अब सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों के आर्डर आ गए हैं. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने वाला है. हमने अपनी तरफ से चुनाव की रणनीति बनाकर प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे आदि का काम आरंभ कर दिया है.
पढ़ें- दौसा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन हुआ खराब
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को जोधपुर में थे. उनके साथ भी हमने विभिन्न समूहों में बैठकर चर्चा की है. भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित और ऊर्जा से भरा हुआ है. राजस्थान सरकार की नाकामियाबी के कारण से जनता में जबरदस्त रोष है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ में कह सकता हूं कि दोनों नगर निगम जोधपुर के और इसके अतिरिक्त जयपुर और कोटा, तीनों में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे. भाजपा तीनों ही जगह छहों बोर्ड बनाएगी.
शेखावत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जोधपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र के प्रत्याशियों के चयन के लिए पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रत्याशी चयन का काम कर रही है. संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी व महामंत्री भजन लाल शर्मा भी जोधपुर में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.