जोधपुर. प्रदेश में रीट परीक्षा में नकल को लेकर सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी ने अब मुद्दा बना लिया है. लगातार सरकार को आड़े हाथ लिया जा रहा है. अब रीट परीक्षा में नकल को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फिर गहलोत सरकार को घेरा है.
मामले में शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि देश में अपराध के मामलों में पहला स्थान हासिल करने के बाद अब गहलोत सरकार ने नकल करवाने के अभिनव तरीके में भी पहल की है. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने तंज कसते हुए कहा है कि "ब्लूटूथ वाली हवाई चप्पल" के आविष्कार से गहलोत सरकार ने नकल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
रीट परीक्षा के बाद से लगातार गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है. इससे पहले नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में दुष्कर्म के सर्वाधिक मामले राजस्थान में होने को लेकर भी गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर है.