जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि गहलोत जी आप अगर व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर लगाएंगे तो वैक्सीन पर पॉलिटिक्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
बुधवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत जी, राज्य के अस्पतालों के हाल में सुधार क्यों नहीं किया? वेंटिलेटर तक शौचालय के पास मिले. वैक्सीन, ऑक्सीजन सब केंद्र की ओर से आए. हम तो आज भी राज्य की जनता के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े मिलेंगे. आप अपनी विफलता छुपाने की राजनीति में राज्य का नुकसान मत कीजिए.
शेखावत ने कहा कि गहलोत जी आप अगर व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर लगाएंगे तो वैक्सीन पॉलिटिक्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले दिन से आज तक गहलोत जी ने मूल काम छोड़कर आरोप गढ़ने में रूचि ली है. कोविड वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद करने के बाद कह रहे हैं कि वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ.