जोधपुर. गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) पर राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. शेखावत ने ट्वीट के माध्यम से गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
शेखावत ने कहा, आज जोधपुर, धौलपुर और अलवर से महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हिंसा के समाचार हैं. गहलोत जी ने महिला उत्थान पर हमेशा की तरह सिर्फ संदेश ही दिया. मुख्यमंत्री जी सुरक्षा चाहिए, संदेश नहीं.
यह भी पढ़ें: राजे की देव दर्शन यात्रा, 340 सीढ़ियां चढ़कर की केदारनाथ मंदिर में पूजा, 50 हजार रुपए के सिक्कों से हुआ तुलादान
शेखावत ने हमेशा की तरह ही ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर हमले करते हुए लिखा है. राज्य में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली के दाम 1.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाकर अपनी महिला उत्थान नीति का एक और नमूना दिया है. बढ़ी हुई बिजली की कीमत का असर घर के बजट पर पड़ता है और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ संदेश देने वाली राजस्थान सरकार के राज में अब घरेलू बजट भी असुरक्षित हो गया है.