जोधपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जोधपुर शहर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जिसका असर शनिवार को शहर भर में देखने को मिला. शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. शनिवार का दिन अवकाश का दिन होता है. ऐसे में पूर्ण लॉकडाउन पहले दिन काफी हद तक सफल रहा.
प्रशासन ने एहतियातन चौराहों पर पुलिस तैनात की है. बेवजह घूमने वालों को वापस भेजा जा रहा है. डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर के पूर्ण लॉकडाउन के आदेश की पूरी तरह से पालना की जा रही है. डीसीपी ने बताया कि शहर के 30 प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है. जहां 8-8 घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. किन-किन लोगों को इस पूर्ण लॉकडाउन में बाहर निकलने की छूट है, इसके बारे में डीसीपी ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान या कोई सरकारी कर्मचारी है तो उसको बाहर निकलने की अनुमति है.
पढ़ें: राजस्थान में बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, अब तक जयपुर में सबसे ज्यादा 214 मौत
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा गाड़ी सील कर चालान और गिरफ्तार की कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार रात से लगे लॉकडाउन के पहले दिन डीसीपी ने समस्त इलाकों का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को नियमों की सख्ती से पालना करवाने के भी निर्देश दिए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश के अधिकतर जिलों में सप्ताह के एक दिन पूर्ण लॉकडाउन करने के बारे में स्थानीय प्रशासन सोच रहा है.