जोधपुर. शहर में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं. फायरिंग की घटना होना आम बात हो गई है ऐसा ही एक मामला शुक्रवार (Friday) रात को देखने को मिला है. जहां आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना जोधपुर पुलिस आयुक्तालय (Jodhpur Police Commissionerate) के राजीव गांधी थाना क्षेत्र (Rajiv Gandhi Police Station) की है. जहां डाली बाई मंदिर के पास कॉलोनी में युवक राजा मेघवाल ने दूसरे युवक सुनील पर फायरिंग कर दी. गोली दूसरे युवक के कंधे के ऊपर से छूकर निकली. जिसके चलते वह घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं मामले की सूचना पर डीसीपी वेस्ट दिगंत आनंद और एसीपी नीरज शर्मा सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक राजा और घायल होने वाला सुनील युवक दोनों पहले से परिचित है.
50 रुपये थे बकाया
दरअसल, फायरिंग करने वाले युवक राजा ने घायल युवक सुनील को 100 रुपये उधार दिए थे. कल सुनील ने उसे 50 रुपये वापस दिए और बाकी के 50 रुपये बाद में देने को कहा जिस पर राजा को गुस्सा आ गया और उसने फायरिंग कर दी. संभवत राजा मेघवाल ने नशे में दूसरे युवक पर फायरिंग की. क्षेत्रवासियों के अनुसार राजा मेघवाल ने दूसरे युवक पर दो राउंड फायर किए जिसमें से एक गोली ही उसे छूकर निकली. पुलिस को मौके पर जांच के दौरान गोली के दो खाली खोल मिले हैं. जिसे पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फायरिंग (Firing) करने वाले युवक की गहनता से तलाशी शुरू की है.