जोधपुर. पाल रोड स्थित कन्हैया गौशाला के संयोजक राजकुमार सिंह भंडारी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर को उनके पास लैंड लाइन अमेरिका से आरके जैन ने फोन किया और कहा कि उनके पुत्र ने अमेरिका से आकर जोधपुर में फिनाइल की फैक्ट्री लगाई है. हम गौशाला के नाम पहला बिल काटना चाहते हैं. इसलिए चेक की राशि से एक रुपये काट कर वापस लौटा देंगे.
भंडारी ने गौशाला के कैशियर को फोन कर आरके जैन के बारे में बताया और अग्रिम कार्रवाई की बात कही. आरके जैन के भेजे गए प्रतिनिधि बीस लीटर फिनाइल का कनस्तर दिया और उसके बदले 36 हजार रुपए ले गया. उसने गौशाला को एक कंपनी का बिल भी दिया, लेकिन कुछ दिनों के इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति जिसने अपना नाम अंकित बताया, वह वापस नहीं आया. उसके दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करने पर कोई उतर नहीं दिया.
पढ़ें : Illegal liquor recovered in Kota: बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर कार्रवाई, 13 लाख का शराब बरामद
इस दौरान गौशाला में फिनाइल की आवश्यकता पड़ने पर अंकित द्वारा दिया गया कनस्तर खोला गया तो उसमें (Chemical Sold as Phenyl in Jodhpur) कोई केमिकल निकला. जिसके बाद प्रबंधन को यह अहसास हो गया कि किसी ने उनके साथ ठगी के उदृेश्य से झूठे फोन कॉल किए गए थे. जिसके बाद पुलिस को अंकित की जानकारी दी गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.