ETV Bharat / city

Fraud in Jodhpur : गौशाला को बेचा गया 1800 रुपये प्रति लीटर फिनाइल केमिकल निकला... - Rajasthan Hindi News

जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में एक रोचक मामला (Fraud in Jodhpur) दर्ज हुआ है, जिसमें शहर की गौशाला के साथ एक व्यक्ति ने ठगी कर दी. इसके लिए उसने 1800 रुपये/लीटर फिनाइल गौशाला को बेच दिया. इतना ही नहीं, फिनाइल बताकर जो कनस्तर दिया, उसमें केमिकल निकला, जो काम भी नहीं आया. पढ़ें पूरी खबर...

Fraud in Jodhpur
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 5:23 PM IST

जोधपुर. पाल रोड स्थित कन्हैया गौशाला के संयोजक राजकुमार सिंह भंडारी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर को उनके पास लैंड लाइन अमेरिका से आरके जैन ने फोन किया और कहा कि उनके पुत्र ने अमेरिका से आकर जोधपुर में फिनाइल की फैक्ट्री लगाई है. हम गौशाला के नाम पहला बिल काटना चाहते हैं. इसलिए चेक की राशि से एक रुपये काट कर वापस लौटा देंगे.

भंडारी ने गौशाला के कैशियर को फोन कर आरके जैन के बारे में बताया और अग्रिम कार्रवाई की बात कही. आरके जैन के भेजे गए प्रतिनिधि बीस लीटर फिनाइल का कनस्तर दिया और उसके बदले 36 हजार रुपए ले गया. उसने गौशाला को एक कंपनी का बिल भी दिया, लेकिन कुछ दिनों के इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति जिसने अपना नाम अंकित बताया, वह वापस नहीं आया. उसके दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करने पर कोई उतर नहीं दिया.

पढ़ें : Illegal liquor recovered in Kota: बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर कार्रवाई, 13 लाख का शराब बरामद

इस दौरान गौशाला में फिनाइल की आवश्यकता पड़ने पर अंकित द्वारा दिया गया कनस्तर खोला गया तो उसमें (Chemical Sold as Phenyl in Jodhpur) कोई केमिकल निकला. जिसके बाद प्रबंधन को यह अहसास हो गया कि किसी ने उनके साथ ठगी के उदृेश्य से झूठे फोन कॉल किए गए थे. जिसके बाद पुलिस को अंकित की जानकारी दी गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जोधपुर. पाल रोड स्थित कन्हैया गौशाला के संयोजक राजकुमार सिंह भंडारी ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर को उनके पास लैंड लाइन अमेरिका से आरके जैन ने फोन किया और कहा कि उनके पुत्र ने अमेरिका से आकर जोधपुर में फिनाइल की फैक्ट्री लगाई है. हम गौशाला के नाम पहला बिल काटना चाहते हैं. इसलिए चेक की राशि से एक रुपये काट कर वापस लौटा देंगे.

भंडारी ने गौशाला के कैशियर को फोन कर आरके जैन के बारे में बताया और अग्रिम कार्रवाई की बात कही. आरके जैन के भेजे गए प्रतिनिधि बीस लीटर फिनाइल का कनस्तर दिया और उसके बदले 36 हजार रुपए ले गया. उसने गौशाला को एक कंपनी का बिल भी दिया, लेकिन कुछ दिनों के इंतजार के बाद भी वह व्यक्ति जिसने अपना नाम अंकित बताया, वह वापस नहीं आया. उसके दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन करने पर कोई उतर नहीं दिया.

पढ़ें : Illegal liquor recovered in Kota: बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर कार्रवाई, 13 लाख का शराब बरामद

इस दौरान गौशाला में फिनाइल की आवश्यकता पड़ने पर अंकित द्वारा दिया गया कनस्तर खोला गया तो उसमें (Chemical Sold as Phenyl in Jodhpur) कोई केमिकल निकला. जिसके बाद प्रबंधन को यह अहसास हो गया कि किसी ने उनके साथ ठगी के उदृेश्य से झूठे फोन कॉल किए गए थे. जिसके बाद पुलिस को अंकित की जानकारी दी गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.