जोधपुर. कोरोना की दूसरी लहर के बाद सामान्य हुई परिस्थितियों में बड़ी संख्या में विवाह हो रहे हैं. आने वाले 2 महीने से ज्यादा समय के सभी विवाह मुहूर्त पर शहर के होटल मैरिज गार्डन सब बुक है. ऐसे में अगर 8 महीने पहले शादी के लिए होटल बुक करने के बाद भी आखिरी वक्त पर अगर होटल की ओर से बुकिंग रद्द करने का समाचार मिले तो क्या स्थिति होती है?
4 लाख का एडवांस चेक ले चुका है होटल
कुछ ऐसा ही जोधपुर शहर के एक जाने-माने डॉक्टर के साथ हुआ है जिन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए बनाड़ रोड स्थित होटल द उम्मेद (The Ummed Jodhpur) की बुकिंग इस वर्ष अप्रैल में अगले वर्ष जनवरी के लिए बुक किया था. इसके लिए बाकायदा होटल के साथ कांट्रेक्ट साइन किया गया एडवांस चेक भी दिए गए. 1 चेक होटल ने क्लियर भी करवा लिया. दूसरा चेक क्लियर नहीं करवाया लेकिन होटल मैनेजर ने 24 नवंबर को डॉक्टर से मिलकर सब कुछ फाइनल किया. भोजन का मीनू के ठहरने की व्यवस्था तय की गई. उस दौरान 4 लाख का चेक लिया.
होटल को बुकिंग की जानकारी नहीं
डॉक्टर भी पूरी तरह से आश्वस्त थे उन्होंने कार्ड छपवा लिए, भेज भी दिए. लेकिन 8 दिसंबर को अचानक उनके पास होटल से आए एक कॉल ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. होटल प्रबंधन ने फोन कर कहा कि क्या आपकी कोई बुकिंग है डॉक्टर ने कहा दोबारा जवाब मिला कि हमें ऐसी किसी बुकिंग की जानकारी नहीं है. इस पर डॉक्टर ने बताया कि जनवरी के लिए होटल बुक है इसका एडवांस मैनेजर भरत शर्मा को दिया गया कांट्रेक्ट साइन हो रखा है. एक चेक भी क्लियर है.
धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
होटल की ओर से जवाब मिला कि मैनेजर भरत शर्मा 2 दिसंबर को नौकरी छोड़ कर जा चुके हैं. आपकी बुकिंग हमारे पास नहीं है. आप अपनी डेट चेंज कर लें तो हम आपको होटल दे सकते हैं. आपका 4 लाख का चेक पड़ा है. डॉक्टर परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन होटल ने पल्ला झाड़ दिया. इस पर परेशान होकर डॉ दीपा बलानी ने प्रताप नगर थाने में होटल द उम्मेद और मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी (Hotel The Ummed Jodhpur Fraud Case) करने का मामला दर्ज करवाया है. डॉक्टर महेश बलानी ने बताया कि उनके पास कॉन्ट्रैक्ट की एक कॉपी भी है लेकिन होटल प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है.