ETV Bharat / city

Road Accident : जोधपुर में कार और ट्रोले में भीषण टक्कर, पिता सहित 3 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे संख्या 25 पर एक सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखचच्चे उड़ गए. मरने वालों में दो बच्चों की उम्र 4-5 साल, जबकि एक की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.

road accident in boranada jodhpur
road accident in boranada jodhpur
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 8:19 AM IST

जोधपुर. जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे- 25 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसा भांडू-नारनाडी निकट बीती देर रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. जहां कार और ट्रोले में आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई.

road accident in boranada jodhpur
एक्सिडेंट के बाद कार के उड़े परखच्चे

पढ़ेंः बैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पिता और एक पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. बोरानाड़ा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई, एसीपी मांगीलाल राठौड़ आदि मौके पर पहुंचे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके से हटाया गया.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार

एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे के आस पास नारनाड़ी-भांडू के बीच में क्रेटा कार और ट्रक ट्रोला के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जालोर जिले के रानीवाड़ा स्थित धामसिंह निवासी महिपाल सिंह पुत्र छैल सिंह के रूप में हुई है. छैलसिंह ठेकेदारी का कार्य करता था. उसका डिगाडी विष्णु नगर में मकान है. दो बच्चों की उम्र करीबन 4-5 साल है जबकि तीसरे बच्चे की उम्र दस साल के आस पास है. शवों को एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार की सुबह अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर. जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे- 25 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसा भांडू-नारनाडी निकट बीती देर रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. जहां कार और ट्रोले में आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई.

road accident in boranada jodhpur
एक्सिडेंट के बाद कार के उड़े परखच्चे

पढ़ेंः बैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पिता और एक पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. बोरानाड़ा थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई, एसीपी मांगीलाल राठौड़ आदि मौके पर पहुंचे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके से हटाया गया.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार

एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे के आस पास नारनाड़ी-भांडू के बीच में क्रेटा कार और ट्रक ट्रोला के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान जालोर जिले के रानीवाड़ा स्थित धामसिंह निवासी महिपाल सिंह पुत्र छैल सिंह के रूप में हुई है. छैलसिंह ठेकेदारी का कार्य करता था. उसका डिगाडी विष्णु नगर में मकान है. दो बच्चों की उम्र करीबन 4-5 साल है जबकि तीसरे बच्चे की उम्र दस साल के आस पास है. शवों को एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है. गुरुवार की सुबह अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 29, 2021, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.