ETV Bharat / city

जोधपुर के पॉश इलाके हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के पॉश इलाके में गुरुवार रात को हुई फायरिंग के मामले में रातानाड़ा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं. दोनों पक्ष की ओर से दो-दो लोग गिरफ्तार हुए हैं.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:46 AM IST

jodhpur news, accused arrested
फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर. शहर के पॉश इलाके एयरफोर्स के सेंट्रल स्कूल स्कीम में गुरुवार रात को हुई फायरिंग के मामले में रातानाड़ा थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं. इन दोनों मामलों में दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में घायल हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह का अभी उपचार चल रहा है, जिसे गुरुवार रात को गोली लगी थी. इस मामले में सोहन वीर सिंह गुर्जर की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण में पुलिस ने युवराज सिंह और कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं उपचाररत कुलदीप सिंह की ओर से दर्ज किए गए मामले में कुबेर खन्ना और हिमांशु विदुदी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटना के दौरान हुई फायरिंग में प्रयुक्त हत्यारों को बरामद करने का प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात रातानाड़ा थाना अंतर्गत सेंट्रल स्कूल स्कीम पॉश इलाके इलाके में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह के गोली लगी थी.

यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

प्रथमदृष्टया पुलिस का कहना था कि दोनों ओर से फायरिंग हुई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एक तरफ से फायरिंग हुई है, जिसमें कुलदीप सिंह को गोली लगी है. कुलदीप सिंह और सोहन वीर सिंह गुर्जर के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी. गुरुवार रात को कुलदीप सिंह वहां आया था, जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ था. विवाद के बाद फायरिंग हुई थी.

जोधपुर. शहर के पॉश इलाके एयरफोर्स के सेंट्रल स्कूल स्कीम में गुरुवार रात को हुई फायरिंग के मामले में रातानाड़ा थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं. इन दोनों मामलों में दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस के अनुसार इस मामले में घायल हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह का अभी उपचार चल रहा है, जिसे गुरुवार रात को गोली लगी थी. इस मामले में सोहन वीर सिंह गुर्जर की ओर से दर्ज कराए गए प्रकरण में पुलिस ने युवराज सिंह और कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं उपचाररत कुलदीप सिंह की ओर से दर्ज किए गए मामले में कुबेर खन्ना और हिमांशु विदुदी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस घटना के दौरान हुई फायरिंग में प्रयुक्त हत्यारों को बरामद करने का प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात रातानाड़ा थाना अंतर्गत सेंट्रल स्कूल स्कीम पॉश इलाके इलाके में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह के गोली लगी थी.

यह भी पढ़ें-सोनिया गांधी के सामने आनंद शर्मा और गहलोत आपस में भिड़े !

प्रथमदृष्टया पुलिस का कहना था कि दोनों ओर से फायरिंग हुई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एक तरफ से फायरिंग हुई है, जिसमें कुलदीप सिंह को गोली लगी है. कुलदीप सिंह और सोहन वीर सिंह गुर्जर के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी. गुरुवार रात को कुलदीप सिंह वहां आया था, जिसके बाद दोनों में विवाद हुआ था. विवाद के बाद फायरिंग हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.