ETV Bharat / city

पंचायत चुनावः पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ हुए नाराज, कहा- टिकट वितरण में नहीं ली गई उनसे राय - बद्रीराम जाखड़ हुए नाराज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे खास कहे जाने वाले पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने टिकट वितरण पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि उनसे बिना पूछे ऐसे लोगों को टिकट दिए गए जिन्हें उस क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं है.

Panchayat elections, पंचायत चुनाव
पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:30 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में अंतर कलह लगातार चल रही है. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी नेताओं की नाराजगी देखी जा सकती है.

पढ़ेंः गहलोत का बड़ा फैसलाः शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 विज्ञान और गणित की वेटिंग लिस्ट को लेकर दायर अपील को विड्रॉ करने का निर्णय

अशोक गहलोत के सबसे खास पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने टिकट वितरण को लेकर खुली नाराजगी जताई है. जाखड़ ने कहा है कि संगठन प्रभारी रामलाल जाट और प्रशांत बैरवा को टिकट बांटने से पहले राय लेनी चाहिए थी, कि किस क्षेत्र की किस व्यक्ति को अच्छी जानकारी है, लेकिन उन्होंने बिना पूछे ही ऐसे टिकट दे दिए जो पार्टी के लिए सही नहीं है.

टिकट वितरण को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने जताई नाराजगी

जाखड़ ने कहा कि हमने जिताऊ उम्मीदवार ढूंढे थे. हमारा क्षेत्र भोपालगढ़ बिलाड़ा है, इसके लिए हमने प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मेहनत की थी. जाखड़ के अनुसार बावड़ी पंचायत समिति में भोपालगढ़ क्षेत्र की 12 सीटें हैं. इसके लिए टिकट मांगे थे, लेकिन संगठन प्रभारी ने सारे टिकिट दिव्या मदेरणा को दे दिया. दिव्या मदेरणा ओसिया से विधायक है. दिव्या भी हमारे क्षेत्र में टिकट को लेकर सक्रिय रही जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

पढ़ेंः 'वंशावली' राज चुनाव : पंचायत चुनाव में कांग्रेस के वंशवाद की बेल...कई विधायकों ने 3-3 परिजनों को लड़ा दिया चुनाव

जाखड़ ने बताया कि संगठन प्रभारी ने अनावश्यक जिताऊ उम्मीदवारों के टिकट काट दिए. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में पंचायत चुनाव के टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ था. इसके चलते जाखड़ को भी सर्किट हाउस में विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि जिन लोगों ने जाखड़ का विरोध किया और धक्का-मुक्की की उनका टिकट भी कट गया.

बेटा बीजेपी से सदस्य फिर भी मिला टिकट-

हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा को लेकर भी बद्रीराम जाखड़ ने खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निवर्तमान रूप से भाजपा का जिला परिषद सदस्य है, लेकिन फिर भी उन्हें कांग्रेस ने टिकट दे दिया.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस में अंतर कलह लगातार चल रही है. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी नेताओं की नाराजगी देखी जा सकती है.

पढ़ेंः गहलोत का बड़ा फैसलाः शिक्षक भर्ती 2016 लेवल-2 विज्ञान और गणित की वेटिंग लिस्ट को लेकर दायर अपील को विड्रॉ करने का निर्णय

अशोक गहलोत के सबसे खास पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने टिकट वितरण को लेकर खुली नाराजगी जताई है. जाखड़ ने कहा है कि संगठन प्रभारी रामलाल जाट और प्रशांत बैरवा को टिकट बांटने से पहले राय लेनी चाहिए थी, कि किस क्षेत्र की किस व्यक्ति को अच्छी जानकारी है, लेकिन उन्होंने बिना पूछे ही ऐसे टिकट दे दिए जो पार्टी के लिए सही नहीं है.

टिकट वितरण को लेकर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने जताई नाराजगी

जाखड़ ने कहा कि हमने जिताऊ उम्मीदवार ढूंढे थे. हमारा क्षेत्र भोपालगढ़ बिलाड़ा है, इसके लिए हमने प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मेहनत की थी. जाखड़ के अनुसार बावड़ी पंचायत समिति में भोपालगढ़ क्षेत्र की 12 सीटें हैं. इसके लिए टिकट मांगे थे, लेकिन संगठन प्रभारी ने सारे टिकिट दिव्या मदेरणा को दे दिया. दिव्या मदेरणा ओसिया से विधायक है. दिव्या भी हमारे क्षेत्र में टिकट को लेकर सक्रिय रही जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.

पढ़ेंः 'वंशावली' राज चुनाव : पंचायत चुनाव में कांग्रेस के वंशवाद की बेल...कई विधायकों ने 3-3 परिजनों को लड़ा दिया चुनाव

जाखड़ ने बताया कि संगठन प्रभारी ने अनावश्यक जिताऊ उम्मीदवारों के टिकट काट दिए. उल्लेखनीय है कि जोधपुर में पंचायत चुनाव के टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ था. इसके चलते जाखड़ को भी सर्किट हाउस में विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि जिन लोगों ने जाखड़ का विरोध किया और धक्का-मुक्की की उनका टिकट भी कट गया.

बेटा बीजेपी से सदस्य फिर भी मिला टिकट-

हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा को लेकर भी बद्रीराम जाखड़ ने खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निवर्तमान रूप से भाजपा का जिला परिषद सदस्य है, लेकिन फिर भी उन्हें कांग्रेस ने टिकट दे दिया.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.