जोधपुर. शहर में हर दिन कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है. वहीं पूर्व सांसद व जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई है.
शहर में हर दिन कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है. हर क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं. इस बीच सोमवार को पूर्व सांसद व जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह स्वास्थ्य जांच के लिए शहर के निजी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जिसके बाद उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैल गई. वहीं नरेश गज सिंह के नजदीकी लोगों ने बताया कि पूर्व नरेश सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल गए हैं. कोई गंभीर स्थिति जैसी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में बड़ी लापरपवाही : बिना सैंपल लिए ही चिकित्सा विभाग ने भेज दी कोरोना जांच की रिपोर्ट...
बताया जा रहा है कि वे अस्थमा से पीड़ित हैं. उन्हें श्वास की हल्की फुल्की परेशानी थी. इसके चलते उनकी निजी अस्पताल में कोरोना जांच भी की गई, जो नेगेटिव आई है. इसके अलावा उनकी नियमित जांच भी की गई है. उन्हें आब्जर्वेशन के बाद शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी.
गौरतलब है कि जोधपुर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. हाल ही में जोधपुर में पदस्थापित हुए कलेक्टर की पत्नी और बेटी भी इसकी चपेट में आ चुकी है.
महिला की कोरोना से मौत
जोधपुर में सोमवार की सुबह कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. शिकारगढ़ निवासी 38 साल की चंद्रा 10 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुई थी. उसकी रविवार देर रात मौत हो गई. उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसी तरह से शहर के व्यापारियों का मोहल्ला निवासी जावेद अली को रविवार रात महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया था. उसने कोई विषाक्त सेवन किया था. उसने उपचार के दौरान इमरजेंसी में दम तोड़ दिया, जहां उसके शव का नमूना लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.