जोधपुर. प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार जमकर हमला बोला. मीडिया से बात करते हुए देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी गिरेबान में झांक कर देखें फिर दूसरों पर आरोप लगाएं.
देवनानी ने प्रदेश की मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो चुकी है. विकास कार्य भी ठप पड़े हैं. देवनानी ने सर्किट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार आने के बाद महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. आज कानून पर जनता का विश्वास नहीं है. लेकिन गहलोत सरकार उस पर ध्यान नहीं देती. उन्हें तो चिन्ता है आरएसएस व मोदी की. हर समय मोदी की बात करते हैं. आज प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. लेकिन गहलोत सरकार रोजगार को लेकर कोई बात नहीं करते.
पढ़ें- नागरिक संशोधन बिल को लेकर बोले गहलोत, कहा- देश का लोकतंत्र खतरे में है
देवनानी ने कहा कि गहलोत को कहना चाहता हूं कि आप से कानून व्यवस्था नहीं संभलती तो गृह विभाग किसी और को दे दो. साथ ही देवनानी ने कहा जो दिल्ली में रैली होने वाली है, कांग्रेस की यह देश को बचाने वाली रैली नहीं, यह कांग्रेस को बचाने वाली रैली है. देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. सभी विकास कार्य हो रहे हैं.