जोधपुर. आखिरकार कोरोना के चलते पांच माह बाद जोधपुर हवाई अड्डे (Jodhpur Airport) से नियमित उड़ानें शुरू हो गई हैं. बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से जोधपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई. यह पहला मौका था, जब चेन्नई से जोधपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स लोगों को मिली है.
फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे. यात्रियों का कहना था कि इंडिगो फ्लाइट्स (Indigo Flights) के कर्मचारियों ने कोरोना के चलते पूरे उपाय भी कर रखे थे. सभी यात्रियों को फेस शिल्ड का उपयोग अनिवार्य रूप से करवाया गया. इसके अलावा सेनेटाइजेशन पर जोर दिया गया. इस फ्लाइट की घोषणा के साथ पहली बुकिंग करवाने वाली रेखा ने बताया कि यह पहला मौका है, जब चेन्नई से जोधपुर दो घंटे में पहुंच गए. अन्यथा फ्लाइट्स बदलने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर: 'अनलॉक' में सामान्य होने लगीं उड़ानें, 2 सितंबर को केवल 2 फ्लाइटें रद्द
इसी तरह चेन्नई से आई अलका ने भी कहा कि डायरेक्ट फ्लाइट बहुत फायदेमंद है और यह लंबी चलनी चाहिए, जितनी अधिक संख्या में चेन्नई से यात्री जोधपुर पहुंचे. उतनी ही ज्यादा संख्या में चेन्नई जाने वाले यात्री भी थे. उनकी कतार भी एयरपोर्ट पर एंट्री गेट पर नजर आई. इसी तरह बेंगलुरु से जोधपुर के लिए भी बुधवार को डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू हो गई है. इन दोनों फ्लाइट का सर्वाधिक फायदा उन लोगों को होगा, जो लॉकडाउन के दौरान दक्षिण भारत में काम कर रहे थे और मारवाड़ में अपने घर लौट आए.
यह भी पढ़ेंः जयपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू...
इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चल रही हैं. ऐसे में हवाई सेवा को अच्छा यात्री भार मिलने की उम्मीद है. जोधपुर से चेन्नई और बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट से जोधपुर, नागौर, पाली और जालौर जिले के यात्रियों को सर्वाधिक फायदा होगा. इसके अलावा बीकानेर के लोगों के लिए भी जोधपुर एयरपोर्ट नजदीक होने से वहां के यात्री भी इन सेवाओं का फायदा उठा सकेंगे. Indigo ने 8 सितम्बर से शुरू होने वाली जोधपुर से मुम्बई की उड़ान के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है.