ETV Bharat / city

Legend League In Jodhpur: गुजरात जायंट्स ने दिया भीलवाड़ा किंग्स को 187 रन का टारगेट - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड लीग मैच के पहले दिन गुजरात जायंट्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 187 रन का टारगेट दिया (Legend League match in Jodhpur) है. गुजरात जायंट्स टीम ने कुल 7 विकट के नुकसान पर 186 का स्कोर बनाया है.

लीजेंड लीग मैच
जोधपुर में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:10 PM IST

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे लीजेंड लीग मैच के पहले दिन शुक्रवार को गुजरात जायंट्स व भीलवाड़ा किंग्स आमने-सामने (first day of Legend League In Jodhpur) हैं. जिसमें गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में बेहतरीन पारी खेलते हुए भीलवाड़ा को 187 रन का टारगेट दिया है.

मैच में क्रिस गेल ने शानदार पारी खेलते हुए सर्वाधिक 40 गेंदों में 68 रन बनाए. गेल ने 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की. गेल ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गेल के अलावा यशपाल ने 51 रन बनाए. गुजरात जायंट्स ने कुल 7 विकट के नुकसान पर 186 का स्कोर बनाया है. मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ स्टेडियम में मौजूद है.

पढ़ें. कल से शुरू होंगे लीजेंड लीग मैच, 21 साल बाद जोधपुर में होगा मुकाबला, सहवाग, पठान होंगे आमने-सामने

2 अक्टूबर को क्वालीफाई मैच : जोधपुर में 30 सितंबर को पहला मैच (Match between Gujarat Giants and Bhilwara Kings) गुजरात जायंट्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच पहला मैच हो रहा. 1 अक्टूबर को इंडियन कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर के बीच दूसरा मैचा होगा. इन दो मैचों में जो जीतेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलीफाई मैच होगा. जबकि 3 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल भी अब यहीं होगा.

जोधपुर के लिए फायदेमंद होंगे मैच : जोधपुर के स्टेडियम को आरसीए के (Barkatullah Khan Stadium on BCCI standards) सुपुर्द कर दिया गया है. स्टेडियम को बीसीसीआई के मापंदडों के अनुरूप बनाया गया है. हालांकि अभी बीसीसीआई का अंतिम निरीक्षण बाकी है. इस दौरान इस अंतराष्ट्रीय स्तर के मैच पर सभी की नजर रहेगी. इससे आरसीए को बीसीसीआई से यहां मैच करवाने के लिए दावा करने में आसानी होगी. हाल ही में आरसीए और जोधपुर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू भी हुआ था जिसके बाद मैच की अधिकारिक घोषणा हुई थी.

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हो रहे लीजेंड लीग मैच के पहले दिन शुक्रवार को गुजरात जायंट्स व भीलवाड़ा किंग्स आमने-सामने (first day of Legend League In Jodhpur) हैं. जिसमें गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में बेहतरीन पारी खेलते हुए भीलवाड़ा को 187 रन का टारगेट दिया है.

मैच में क्रिस गेल ने शानदार पारी खेलते हुए सर्वाधिक 40 गेंदों में 68 रन बनाए. गेल ने 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की. गेल ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. गेल के अलावा यशपाल ने 51 रन बनाए. गुजरात जायंट्स ने कुल 7 विकट के नुकसान पर 186 का स्कोर बनाया है. मैच को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ स्टेडियम में मौजूद है.

पढ़ें. कल से शुरू होंगे लीजेंड लीग मैच, 21 साल बाद जोधपुर में होगा मुकाबला, सहवाग, पठान होंगे आमने-सामने

2 अक्टूबर को क्वालीफाई मैच : जोधपुर में 30 सितंबर को पहला मैच (Match between Gujarat Giants and Bhilwara Kings) गुजरात जायंट्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच पहला मैच हो रहा. 1 अक्टूबर को इंडियन कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर के बीच दूसरा मैचा होगा. इन दो मैचों में जो जीतेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलीफाई मैच होगा. जबकि 3 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल भी अब यहीं होगा.

जोधपुर के लिए फायदेमंद होंगे मैच : जोधपुर के स्टेडियम को आरसीए के (Barkatullah Khan Stadium on BCCI standards) सुपुर्द कर दिया गया है. स्टेडियम को बीसीसीआई के मापंदडों के अनुरूप बनाया गया है. हालांकि अभी बीसीसीआई का अंतिम निरीक्षण बाकी है. इस दौरान इस अंतराष्ट्रीय स्तर के मैच पर सभी की नजर रहेगी. इससे आरसीए को बीसीसीआई से यहां मैच करवाने के लिए दावा करने में आसानी होगी. हाल ही में आरसीए और जोधपुर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू भी हुआ था जिसके बाद मैच की अधिकारिक घोषणा हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.