जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात वाशिंग यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कम समय में पूरे डब्बे को अपनी चपेट में ले लिया. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते ही मौके लर हड़कंप मच गया. वाशिंग यार्ड में काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने इस संबंध में सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी.
वहीं सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने दमकल विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से वाशिंग यार्ड में खड़ी ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर चार दमकल को रेलवे वाशिंग यार्ड में भेजा गया. जिसमें से दो दमकल नागोरी गेट फायर स्टेशन और दो दमकल शास्त्री नगर दमकल से बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर ऑफिसर का कहना है कि संभवत आग रेल के कोच में लगी बैटरियों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी है. आग ने कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कि पूरा कोच ही जलकर खाक हो गया. फिलहाल मौके पर आग पर काबू पाया जा चुका है.