जोधपुर. जिले में सोजती गेट के पास स्थित तकिया चांद सा बाजार में एक जूते के शोरूम में गुरुवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज गति से बढ़ी कि देखते ही देखते 4 मंजिला पूरे शोरूम मैं फैल गई.
पढ़ें: जयपुर : कौओं में मिला H5N8 स्ट्रेन...इंसानों एवं पॉल्ट्री के प्रभावित होने की संभावना न के बराबर
जूतों का शोरूम होने से इसमें जो सामान भरा था, वो पेट्रोकेमिकल से निर्मित होने से तेजी से जलने लगा. मौके पर जोधपुर नगर निगम की दमकल पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए, लेकिन 2 घंटे की अथक मेहनत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद सेना की दमकल को भी बुलाया गया. साथ ही जोधपुर नगर निगम की स्काइलिफ्ट को मौके पर लाकर उससे आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए.
पढ़ें: Bird Flu Update: 322 कौओं सहित 375 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 1833
वहीं, मामले की जानकारी होने पर जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण की दोनों महापौर, पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह यादव, नगर निगम के आयुक्त रोहिताश सिंह और अमित यादव सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था. चिंता का विषय ये भी है कि शोरूम के पास ही एक कपड़े का शोरूम है. इसके अलावा आग लगने से शोरूम के पड़ोस में स्थित एक अन्य भवन की भी दीवारें दरकने लगी है. वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.