जोधपुर. शहर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की बची हुई मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई. जिसमें जोधपुर, पाली, जालौर, जैसलमेर और बाड़मेर में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इसके साथ ही नकल रोकने के लिए विशेष उड़न दस्ते भी बनाए गए.
इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत प्रवेश दिया गया. परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 12 से 2 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक तीन पारियों में आयोजित हो रही है.
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेताराम विश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोतर अंतिम वर्ष की शेष बची परीक्षा सोमवार से ऑफलाइन शुरू हो गई. पूर्व में परीक्षा केंद्रों की संख्या 85 थी, लेकिन वैश्विक महामारी और संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए.
पढ़ें- जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान, कलेक्टर-कमिश्नर ने लोगों को किया जागरूक
उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थियों को उनके शहर और स्वयं के कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है. जोधपुर शहर में 16, जोधपुर ग्रामीण में 12, पाली जिले में 17, जालौर जिले में 31, जैसलमेर में 5 और बाड़मेर जिले में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथी सभी परीक्षा केंद्र पर वैश्विक महामारी को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के नियमों की सख्ती से पालना करने के भी निर्देश दिए हैं.