ETV Bharat / city

CM गहलोत के गृह जिले में कोरोना मरीजों के साथ मौतों का भी विस्फोट...2,220 नए मामले, 53 मौतें - jodhpur corona update

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लगातार स्थितियां बिगड़ती जा रही हैं. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. जहां एक दिन में कोरोना के 2,220 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है.

critical situation in jodhpur due to corona
CM गहलोत के गृह जिले में मरीजों के साथ मौतों का भी विस्फोट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 8:16 AM IST

जोधपुर. शहर व जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को अप्रैल माह के एक दिन में सर्वाधिक 2,220 मामले सामने आए हैं. वहीं, 7,000 से ज्यादा नमूनों को जांच की गई, जबकि संक्रमण दर 30 फीसदी से अधिक रही.

इधर बुधवार को ही मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में एम्स में बड़ी संख्या में शहर व जिले के लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बुधवार रात तक यह आंकड़ा 53 तक पहुंच गया, जो अब तक कोरोना काल के एक साल से अधिक के समय में एक दिन में सर्वाधिक मौतों का है. सर्वाधिक मौतें मथुरादास माथुर अस्पताल में हुई है. एम्स में भी 7 लोगों की जान गई. मरने वालों में 6 माह और 14 साल के बच्चे भी शामिल हैं.

पढ़ें : कोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार

जोधपुर शहर में लगातार हो रही मौतों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगातार मरीजों का दबाव बना हुआ है. ऑक्सीजन बेड कम पड़ रहे हैं. अब सामान्य रूप से जिन्हें ऑक्सीजन चाहिए, ऐसे मरीजों को बोरानाडा स्थित कोविड सेंटर भेजा जा रहा है. नया संक्रमित मरीजों में बड़ी संख्या में मामले ग्रामीण क्षेत्र में भी आए हैं.

बुधवार को जिले के ग्रामीण ब्लॉक में 800 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. यही कारण है कि अब जोधपुर के अस्पतालों में ग्रामीण मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. बुधवार को अस्पताल और होम आइसोलेशन से 920 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

जोधपुर. शहर व जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को अप्रैल माह के एक दिन में सर्वाधिक 2,220 मामले सामने आए हैं. वहीं, 7,000 से ज्यादा नमूनों को जांच की गई, जबकि संक्रमण दर 30 फीसदी से अधिक रही.

इधर बुधवार को ही मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में एम्स में बड़ी संख्या में शहर व जिले के लोगों की कोरोना से मौत हो गई. बुधवार रात तक यह आंकड़ा 53 तक पहुंच गया, जो अब तक कोरोना काल के एक साल से अधिक के समय में एक दिन में सर्वाधिक मौतों का है. सर्वाधिक मौतें मथुरादास माथुर अस्पताल में हुई है. एम्स में भी 7 लोगों की जान गई. मरने वालों में 6 माह और 14 साल के बच्चे भी शामिल हैं.

पढ़ें : कोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार

जोधपुर शहर में लगातार हो रही मौतों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगातार मरीजों का दबाव बना हुआ है. ऑक्सीजन बेड कम पड़ रहे हैं. अब सामान्य रूप से जिन्हें ऑक्सीजन चाहिए, ऐसे मरीजों को बोरानाडा स्थित कोविड सेंटर भेजा जा रहा है. नया संक्रमित मरीजों में बड़ी संख्या में मामले ग्रामीण क्षेत्र में भी आए हैं.

बुधवार को जिले के ग्रामीण ब्लॉक में 800 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. यही कारण है कि अब जोधपुर के अस्पतालों में ग्रामीण मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. बुधवार को अस्पताल और होम आइसोलेशन से 920 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.