जोधपुर. सामान्यत: ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश ओटीपी नंबर पूछकर या एटीएम के पिन नंबर पूछकर बैंक खाते में सेंध लगाते हैं. लेकिन शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद बैंक अधिकारी बताते हुए महिला को फोन कर बताया कि आपके खाते से 25 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ है, क्या आपने किया है.
महिला ने अपने एप पर चेक किया तो पता चला कि 25 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ था. इस पर व्यक्ति ने कहा कि मैं एसबीआई मुंबई से बोल रहा है. यह राशि गलत तरीके से आपके खाते से निकली है तो आप वापस प्राप्त कर सकती हैं. इस पर महिला ने कहा कि, हां यह ट्रांजेक्शन मैंने नहीं किया. मुझे यह राशि प्राप्त करनी है. इस पर व्यक्ति ने महिला से कुछ जानकारियां ली और ओटीपी भी भेजे.
यह भी पढ़ें: जोधपुर: फर्जी चेक से निकाले 7.39 लाख रुपए
इस दौरान ही उसने दो ट्रांजेक्शन में खाते से 57 हजार रुपए निकाल लिए और कहा कि कुछ देर में राशि आ जाएगी. इस पर महिला ने कुछ देर बाद बैलेस चेक किया तो पता चला कि खाते से 57 हजार और निकल गए हैं. महामंदिर थाना की उपनिरीक्षक सुमन ने बताया कि भदवासिया रामनगर निवासी ममता शर्मा की रिपोर्ट पर
मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.