जोधपुर. महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से जेडीए को कन्वेंशन सेंटर के लिए दी जाने वाली महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में छात्राओं की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर जेडीए आयुक्त को भी ज्ञापन दिए गए हैं. छात्राओं की ओर से शनिवार को जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रदर्शन कर कॉलेज कैंपस के ताले लगा दिए गए साथ ही वहां कार्यरत सभी स्टाफ को कॉलेज कैंपस से बाहर निकाल दिया गया.
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष का कहना है कि वह लोग पिछले 15 दिन से लगातार अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसके विरोध में शनिवार को छात्राओं ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस का गेट बंद करवा ताला जड़ दिया.
छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन कॉलेज को वापस नहीं सौंपी जाएगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.