जोधपुर. कमिश्नरेट झंवर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में कुछ लोगों ने मंगलवार अलसुबह एक युवक का अपहरण कर लिया. समय रहते पुलिस को सूचना मिलने पर बोरानाड़ा पुलिस की गश्ती चेतक और मोबाइल टीमों ने आरोपियों का पीछा किया और अपहृत युवक को छुड़ा लिया.
इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 12 जनों को गिरफ्तार किया है. एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह झंवर थाना अधिकारी मनोज कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने खुडाला गांव के रहने वाले रामूराम के घर पर हमला कर उसे अगवा कर ले गये हैं. इस पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई.
बोरानाडा थाने की गश्ती टीमों ने नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की. इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी का पीछा कर टीम ने हथियार दिखाकर गाड़ी रुकवाई और अपह्लत रामूराम को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया. पुलिस ने 3 महिलाओं समेत सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
तलाक के बाद रिश्तों का उलझाव
झंवर थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खुडाला निवासी कालूराम सांसी की बेटी सुमन की शादी करीब 12 साल पहले रातानाड़ा सांसी कॉलोनी निवासी तेजाराम के साथ हुई थी. बाद में दोनों सामाजिक सहमति से अलग हो गए. सुमन का बेटा जगदीश (10) अपने पिता के पास था. सुमन अपने बेटे को लेकर अपने पीहर खुडाला आ गई थी.
तब तेजाराम ने अपने साथी कालूराम, सन्नी, विनोद, हुकमाराम, दिलीप, करण, राजू, साधुराम, मोहनलाल व तीन महिलाओं के साथ मिलकर जगदीश के मामा रामूराम के घर पर हमला कर दिया. उसके साथ मारपीट कर आरोपियों ने रामूराम को अगवा कर लिया.