ETV Bharat / city

जोधपुर: 23 अगस्त को ओसियां में होगा किसानों का लॉकडाउन

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:06 PM IST

जोधपुर जिले के ओसियां में 23 अगस्त को किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने सरकार से किसानों के बिलजी के बिल माफ करने और 833 रुपए की अनुदान राशी को फिर से शुरू करने की मांग की.

farmers will protest against the government,  farmers will protest in osian,  Bhairaram Seoul
ओसियां में 23 अगस्त को किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

जोधपुर. प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 23 अगस्त को जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में किसानों का लॉकडाउन होगा. क्षेत्र के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल में बिजली के बिलों की मार से किसान परेशान हैं, सरकार ने उनका अनुदान भी बंद कर दिया है. किसान लंबे समय से क्षेत्र में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

बिजली बिलों में 833 रुपए की अनुदान राशी को फिर से शुरू करने की मांग

सियोल ने कहा कि किसानों की हालत इतनी खराब है कि बीते दिनों में 3 किसानों ने आत्महत्या भी कर ली है. इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में सभी किसानों के बिजली कृषि व घरेलू बिल माफ किए जाएं. साथ ही हर बिल के साथ मिलने वाली 833 रुपए की अनुदान राशि को फिर से बहाल किया जाए.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: भाजपा नेताओं ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो यह आंदोलन ओसियां से शुरू होगा और फिर पूरे मारवाड़ में किया जाएगा. फिर भी सरकार नहीं चेती तो हम जयपुर की ओर कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह किसानों के साथ आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हैं, ऐसे में प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. सियोल के साथ आए किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से किसानों के साथ द्वेषता पूर्वक विजिलेंस की कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. किसानों ने इस पर रोक लगाने की मांग की.

जोधपुर. प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 23 अगस्त को जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में किसानों का लॉकडाउन होगा. क्षेत्र के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल में बिजली के बिलों की मार से किसान परेशान हैं, सरकार ने उनका अनुदान भी बंद कर दिया है. किसान लंबे समय से क्षेत्र में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

बिजली बिलों में 833 रुपए की अनुदान राशी को फिर से शुरू करने की मांग

सियोल ने कहा कि किसानों की हालत इतनी खराब है कि बीते दिनों में 3 किसानों ने आत्महत्या भी कर ली है. इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में सभी किसानों के बिजली कृषि व घरेलू बिल माफ किए जाएं. साथ ही हर बिल के साथ मिलने वाली 833 रुपए की अनुदान राशि को फिर से बहाल किया जाए.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: भाजपा नेताओं ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो यह आंदोलन ओसियां से शुरू होगा और फिर पूरे मारवाड़ में किया जाएगा. फिर भी सरकार नहीं चेती तो हम जयपुर की ओर कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वह किसानों के साथ आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हैं, ऐसे में प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. सियोल के साथ आए किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से किसानों के साथ द्वेषता पूर्वक विजिलेंस की कार्रवाई की जा रही है, जो गलत है. किसानों ने इस पर रोक लगाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.