ETV Bharat / city

जोधपुर में दुबई से लौटा परिवार मिला कोरोना संक्रमित, पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल

जोधपुर में दुबई से लौटा एक परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसमें पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं.

दुबई से लौटा परिवार कोरोना संक्रमित, family returned from dubai corona infected
पति पत्नी और दो बच्चे कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 10:54 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जोधपुर में 4 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. चारों मामले एक ही परिवार के हैं. जिनमें पति पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं.

पढ़ेंः पर्यावरण सेनानी : उदयपुर की पहाड़ियों को हरा-भरा करने के मुहिम में लगी है टीम सेटिस्फेक्शन...गाजर घास को कंपोस्ट खाद में बदलने का दावा

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह खुद पॉजिटिव परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए मुस्तैद है. ऐसे में पॉजिटिव आने वाले प्रत्येक मामले पर हमारी नजर है.

बालेसर निवासी एक व्यक्ति 4 अगस्त को दुबई काम के लिए गया था, लेकिन वहां बदली हुई परिस्थितियों की वजह से उसका मन नहीं लगा तो वह 11 अगस्त को वापस जोधपुर लौट आया. गांव में परिवार के साथ रहा. दो-तीन दिन पहले उसे खुद कुछ लक्षण कोविड के महसूस हुए तो जोधपुर आकर जांच करवाई. जिसमें पति पत्नी और दोनों बच्चे पॉजिटिव निकले.

पढ़ेंः वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः मतदाताओं की नब्ज टटोलने क्षेत्र में निकले नेता

जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला और अन्य अधिकारियों सहित कोरोना संक्रमित मरीजों के घर का जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि संक्रमित परिवार की नियमित मॉनिट्रेनिंग करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग आदि कार्य करे. जोधपुर में वर्तमान में 5 एक्टिव मामले हैं.

जोधपुर. जिले में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को जोधपुर में 4 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. चारों मामले एक ही परिवार के हैं. जिनमें पति पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं.

पढ़ेंः पर्यावरण सेनानी : उदयपुर की पहाड़ियों को हरा-भरा करने के मुहिम में लगी है टीम सेटिस्फेक्शन...गाजर घास को कंपोस्ट खाद में बदलने का दावा

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह खुद पॉजिटिव परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए मुस्तैद है. ऐसे में पॉजिटिव आने वाले प्रत्येक मामले पर हमारी नजर है.

बालेसर निवासी एक व्यक्ति 4 अगस्त को दुबई काम के लिए गया था, लेकिन वहां बदली हुई परिस्थितियों की वजह से उसका मन नहीं लगा तो वह 11 अगस्त को वापस जोधपुर लौट आया. गांव में परिवार के साथ रहा. दो-तीन दिन पहले उसे खुद कुछ लक्षण कोविड के महसूस हुए तो जोधपुर आकर जांच करवाई. जिसमें पति पत्नी और दोनों बच्चे पॉजिटिव निकले.

पढ़ेंः वल्लभनगर विधानसभा उपचुनावः मतदाताओं की नब्ज टटोलने क्षेत्र में निकले नेता

जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला और अन्य अधिकारियों सहित कोरोना संक्रमित मरीजों के घर का जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि संक्रमित परिवार की नियमित मॉनिट्रेनिंग करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और स्क्रीनिंग आदि कार्य करे. जोधपुर में वर्तमान में 5 एक्टिव मामले हैं.

Last Updated : Aug 21, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.