ETV Bharat / city

Jodhpur Kidnapping Case : फैक्ट्री कर्मचारी ने ही मालिक के बेटे के अपहरण व हत्या की धमकी देकर वसूले पांच लाख... - Three Arrested in Jodhpur Kidnapping Case

कमिश्नरेट की बोरानाडा थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री मालिक के परिवार की हत्या व पुत्र के अपहरण की धमकी देकर (Three Arrested in Jodhpur Kidnapping Case) पांच लाख रुपए वसूलने वालों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक फैक्ट्री का कर्मचारी भी शामिल है, जो अपने साथियों को मालिक की पूरी जानकारी देता था. पुलिस ने आरोपियों से पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने यह कार्रवाई मामला दर्ज होने के 24 घंटे में की है.

Jodhpur Kidnapping Case
अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:29 PM IST

जोधपुर. गहलोत सरकार की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. बुधवार को अपहरण के एक मामले में जोधपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर (Jodhpur Police Crime Control) खुलासा कर दिया. वहीं, इस घटना के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है. एसीपी बोरोनाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि मूलत नागौर जिला निवासी हरिओम जाखड़ की बोरानाडा में पैकिंग फैक्ट्री है, जिसे पिछले तीन चार दिनों से वर्चुअल कॉलिंग कर धमकियां दी जा रही थीं. जिसमें आरोपी उसके बेटे के अपहरण व परिवार जनों की हत्या की धमकी दे रहे थे.

पहले 12 लाख रुपए मांगे बाद में छह लाख रुपए की डिमांड की गई. हर बार नए नंबर से वर्चुअल कॉलिंग हो रही थी. मंगलवार रात को उसने पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन बुधवार सुबह ही (Factory Owner Son Kidnapping Case in Jodhpur) फिर धमकी मिली तो डर के मारे हरिओम ने नारनाडी के पास तीन संदिग्धों को पांच लाख रुपए दे दिए. जिसकी जानकारी बाद में पुलिस को दी गई. इधर पुलिस पहले से मिले वर्चुअल नंबर की पड़ताल कर रही थी.

मोटरसाइकिल की पहचान से हुआ खुलासा : हरिओम ने जब रुपए दिए थे तीनों बदमाश एक मोटरसाइकिल लेकर आए थे. पुलिस ने हरिओम से मिली जानकारी के आधार पर मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया, जो बाबू भारती थी. पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को बाबूभारती के बेटे जगदीश भारती की गतिविधियों पर शक हुआ. बुधवार दोपहर पुलिस की टीमें इलाके में पड़ताल कर रही थी तो भांडू गांव के पास मोटरसाइकिल के साथ तीन जने नजर आए. जिन्होंने पुलिस को देखते ही वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने देा जनों को पकड़ लिया. तीसरा युवक झाड़ियों में घुस कर भाग गया. दस्तयाब युवकों में जगदीश भारती व विक्रम पुरी था, जबकि राकेश मेघवाल अभी गायब है.

पढे़ं : Jaipur Kidnapping Case : अपहृत व्यक्ति को किया दस्तयाब, 5 आरोपी गिरफ्तार...देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

कर्मचारी पर था कर्जा, इसलिए मालिक को बनाया निशाना : जगदीश और विक्रम से पूछताछ में दोनों ने पूरी कहानी पुलिस को बताई कि हरिओम जाखड़ की फैक्ट्री में काम करने वाले हेमंतपूरी पर कर्जा हो गया था. वह इससे मुक्ति चाहता था. उसने जगदीश को बताया कि मालिक के बेटे के अपहरण की धमकी देकर वसूली हो सकती है. जिसके बाद उन्होंन विक्रम को भी शामिल कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हेमंतपूरी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसइकिल भी बरामद की है. एक आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस की टीम सबइंस्पेक्टर पन्नाराम, पुलिसकर्मी रामनिवास, अशोक, गेपरराम, मांगीलाल, रामचंद्र व वीपी सिंह को लगाया गया.

जोधपुर. गहलोत सरकार की पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. बुधवार को अपहरण के एक मामले में जोधपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर (Jodhpur Police Crime Control) खुलासा कर दिया. वहीं, इस घटना के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है. एसीपी बोरोनाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि मूलत नागौर जिला निवासी हरिओम जाखड़ की बोरानाडा में पैकिंग फैक्ट्री है, जिसे पिछले तीन चार दिनों से वर्चुअल कॉलिंग कर धमकियां दी जा रही थीं. जिसमें आरोपी उसके बेटे के अपहरण व परिवार जनों की हत्या की धमकी दे रहे थे.

पहले 12 लाख रुपए मांगे बाद में छह लाख रुपए की डिमांड की गई. हर बार नए नंबर से वर्चुअल कॉलिंग हो रही थी. मंगलवार रात को उसने पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन बुधवार सुबह ही (Factory Owner Son Kidnapping Case in Jodhpur) फिर धमकी मिली तो डर के मारे हरिओम ने नारनाडी के पास तीन संदिग्धों को पांच लाख रुपए दे दिए. जिसकी जानकारी बाद में पुलिस को दी गई. इधर पुलिस पहले से मिले वर्चुअल नंबर की पड़ताल कर रही थी.

मोटरसाइकिल की पहचान से हुआ खुलासा : हरिओम ने जब रुपए दिए थे तीनों बदमाश एक मोटरसाइकिल लेकर आए थे. पुलिस ने हरिओम से मिली जानकारी के आधार पर मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया, जो बाबू भारती थी. पुलिस ने दबिश दी. पुलिस को बाबूभारती के बेटे जगदीश भारती की गतिविधियों पर शक हुआ. बुधवार दोपहर पुलिस की टीमें इलाके में पड़ताल कर रही थी तो भांडू गांव के पास मोटरसाइकिल के साथ तीन जने नजर आए. जिन्होंने पुलिस को देखते ही वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने देा जनों को पकड़ लिया. तीसरा युवक झाड़ियों में घुस कर भाग गया. दस्तयाब युवकों में जगदीश भारती व विक्रम पुरी था, जबकि राकेश मेघवाल अभी गायब है.

पढे़ं : Jaipur Kidnapping Case : अपहृत व्यक्ति को किया दस्तयाब, 5 आरोपी गिरफ्तार...देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

कर्मचारी पर था कर्जा, इसलिए मालिक को बनाया निशाना : जगदीश और विक्रम से पूछताछ में दोनों ने पूरी कहानी पुलिस को बताई कि हरिओम जाखड़ की फैक्ट्री में काम करने वाले हेमंतपूरी पर कर्जा हो गया था. वह इससे मुक्ति चाहता था. उसने जगदीश को बताया कि मालिक के बेटे के अपहरण की धमकी देकर वसूली हो सकती है. जिसके बाद उन्होंन विक्रम को भी शामिल कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हेमंतपूरी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसइकिल भी बरामद की है. एक आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस की टीम सबइंस्पेक्टर पन्नाराम, पुलिसकर्मी रामनिवास, अशोक, गेपरराम, मांगीलाल, रामचंद्र व वीपी सिंह को लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.