जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में परीक्षा अनुभाग के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. लेकिन वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परीक्षा अनुभाग को वापस खोल दिया गया है. साथ जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 9 जुलाई से करने की घोषणा भी कर दी गई है.
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और संभाग के जोधपुर, पाली, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिले के संबंद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 9 जुलाई से शुरू होगीं. इसमें नियमित और स्वयंपाठी सहित भूतपूर्व छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: जोधपुर में बढ़ रहा Corona का कहर, Unlock में हर दिन सामने आ रहे 45 नए केस
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा अगले 1 सप्ताह के भीतर सभी प्रश्न पत्रों की समय सारणी भी जारी कर दी जाएगी.
कुछ ऐसे जारी की सकती है समय सारिणी...
- स्नातक बीए तृतीय वर्ष, बीए ऑनर्स अंतिम वर्ष के नियमित छात्रों की परीक्षा 15 जुलाई से होगी
- बीएससी तृतीय वर्ष, बीएससी गृह विज्ञान अंतिम वर्ष की परीक्षा 16 जुलाई से
- बीसीए अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 जुलाई से
- बीकॉम स्वयंपाठी एवं नियमित के तृतीय वर्ष की परीक्षा 9 जुलाई से
- बीकॉम ऑनर्स, बीबीए अंतिम वर्ष की परीक्षा 17 जुलाई से
- एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी
- एमकॉम के स्वयंपाठी छात्र-छात्राओं की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जेताराम विश्नोई के अनुसार इन कक्षाओं की विस्तार से प्रश्नवार समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी.