जोधपुर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनरतले कर्मचारियों ने मंगलवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी 21 सूत्रीय मांगों से उन्हें अवगत करवाया. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 7वें वेतन आयोग की सिफारिश एक जनवरी 2016 से लागू कर एरियर का भुगतान जीपीएफ में जमा करवाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से ज्ञापन में कई अलग-अलग मांगें रखी गई. जिनमें मुख्य मांगें 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू करना, नवनियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम चालू करना ,नई भर्तियों को शीघ्र शुरू कराना, पुराने भत्तों में सुधार करने, नए भत्ते जोड़ने, वेतन वृद्धि 3% की गणना पुरानी पद्धति से होना, अनुकंपा में नियुक्ति 90 दिन में किए जाने, नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराए जाने सहित इन मुख्य मांगों के अलावा कुल 21 सूत्रीय मांग पत्र अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा गया.
यह भी पढ़ें : सलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'
साथ ही अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि अगर सरकार द्वारा समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो उनके द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन और प्रदर्शन भी किया जाएगा.