जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. लगातार संक्रमण का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 460 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 9 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई. मरने वालों में कर्मचारी नेता कृष्ण मुरारी शर्मा भी शामिल है, जिन्हें 3 दिन पहले मथुरा दास माथुर अस्पताल के कोविड वार्ड भर्ती करवाया था. जहां से आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
बताया जा रहा है कि शर्मा बेड से गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें सिर में चोट लगी, जिससे उनकी स्थिति बिगड़ती गई. सोमवार सुबह उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया. जहां देर शाम उनकी मौत हो गई. शर्मा की मौत से कर्मचारियों ने शोक की लहर छा गई. कोरोना नियमों के तहत सोमवार रात को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रात को बाजार में उतरे नगर निगम और पुलिस के अधिकारी
शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और नगर निगम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. खासतौर से आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाने से बाजारों में दुकानें खुल रही है. लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है. ऐसे में खासतौर से अगर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं तो संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
पढ़ेंः बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव
यही संदेश देने के लिए सोमवार रात को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव और जोधपुर नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश सिंह ने शहर के नई सड़क चौराहे के बाजारों का दौरा किया. इस दौरान नगर निगम में कर्मचारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे जागरूकता भी की और मास्क बांटे.