ETV Bharat / city

जोधपुर डिस्कॉम का सतर्कता अभियान: बिजली चोरी और दुरूपयोग के 1740 मामले पकडे़

जोधपुर डिस्कॉम की ओर से चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में 1740 बिजली चोरी व दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए हैं. 19 व 20 सितंबर को चलाए इस अभियान को क्षेत्र के 13 जिलों में चलाया (Vigilance campaign against electricity theft) गया.

Electricity theft cases in Jodhpur Discom, 1740 theft and misuse cases caught
जोधपुर डिस्कॉम का सतर्कता अभियान: बिजली चोरी और दुरूपयोग के 1740 मामले पकडे़
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:41 PM IST

जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम की ओर से डिस्कॉम क्षेत्र के 13 जिले में चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में 1740 बिजली चोरी व दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए (electricity theft cases in Jodhpur Discom) हैं. इन मामलों में डिस्कॉम को कुल 193.65 लाख रुपए की बिजली चोरी होने का अनुमान है.

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सतर्कता जेएस पनु ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम ने विभिन्न वृत्तों में 19 व 20 सितंबर को दो दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत जोधपुर सिटी सर्कल में 50, जोधपुर जिला वृत्त में 173, पाली 59, सिरोही 22, जालौर 102, बाड़मेर 97, जैसलमेर 31, बीकानेर जिला वृत्त 108, गंगानगर 192, हनुमानगढ़ 138 और चूरू में 159 प्रकरण बिजली चोरी के दर्ज किये गये हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर: बिजली निगम व विजिलेंस की छापेमार कार्रवाई, बिजली चोरी के 2 मामले पकड़े, 1.76 लाख के बकाया बिल पर 8 कनेक्शन काटे

इसी प्रकार बिजली दुरूपयोग के कुल 534 प्रकरण दर्ज किये हैं. इन मामलों में 43.8 लाख रुपए की राशि के नुकसान का अनुमान है. जोधपुर सिटी सर्कल में 42, जोधपुर जिला वृत्त 36, पाली 72, सिरोही 15, जालौर 108, बाड़मेर 153, जैसलमेर 7, बीकानेर जिला वृत्त में 15, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 34 और चूरू वृत्त में 24 बिजली दुरूपयोग के मामले दर्ज किये गये. इसके अलावा 75 अन्य प्रकरण दर्ज किये गये हैं, जिनमें कार्रवाई की जा रही है.

जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम की ओर से डिस्कॉम क्षेत्र के 13 जिले में चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में 1740 बिजली चोरी व दुरूपयोग के मामले दर्ज किए गए (electricity theft cases in Jodhpur Discom) हैं. इन मामलों में डिस्कॉम को कुल 193.65 लाख रुपए की बिजली चोरी होने का अनुमान है.

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सतर्कता जेएस पनु ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम ने विभिन्न वृत्तों में 19 व 20 सितंबर को दो दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत जोधपुर सिटी सर्कल में 50, जोधपुर जिला वृत्त में 173, पाली 59, सिरोही 22, जालौर 102, बाड़मेर 97, जैसलमेर 31, बीकानेर जिला वृत्त 108, गंगानगर 192, हनुमानगढ़ 138 और चूरू में 159 प्रकरण बिजली चोरी के दर्ज किये गये हैं.

पढ़ें: डूंगरपुर: बिजली निगम व विजिलेंस की छापेमार कार्रवाई, बिजली चोरी के 2 मामले पकड़े, 1.76 लाख के बकाया बिल पर 8 कनेक्शन काटे

इसी प्रकार बिजली दुरूपयोग के कुल 534 प्रकरण दर्ज किये हैं. इन मामलों में 43.8 लाख रुपए की राशि के नुकसान का अनुमान है. जोधपुर सिटी सर्कल में 42, जोधपुर जिला वृत्त 36, पाली 72, सिरोही 15, जालौर 108, बाड़मेर 153, जैसलमेर 7, बीकानेर जिला वृत्त में 15, गंगानगर में 28, हनुमानगढ़ में 34 और चूरू वृत्त में 24 बिजली दुरूपयोग के मामले दर्ज किये गये. इसके अलावा 75 अन्य प्रकरण दर्ज किये गये हैं, जिनमें कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.