जोधपुर. जोधपुर रेल सेवा में एक और महत्वपूर्ण कार्य हुआ है. मंगलवार को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन का रन ट्रायल सफलतापूर्वक हुआ है. हाल ही में इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे के (freight train trial in Jodhpur) सरंक्षण आयुक्त और रेलवे बोर्ड की टीम ने हरी झंडी दी थी. जिसके बाद बचे हुए कार्यों को पूरा कर इस ट्रायल को करवाया गया.
जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक गीतिका पांडे ने बताया कि गुड्स ट्रेन को अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 104 किमी की दूरी तक दौड़ाया (75 km freight train Trial in Jodhpur) गया. बता दें कि इस खंड से इलेक्ट्रिक इंजन से माल गाड़ियों का संचालन किया जाएगा. पैसेंजर ट्रेनें भी इस खंड में बाद में चलाई जाएंगी. वहीं रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ समय तक यह क्रम जारी रहेगा. गीतिका ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद मुंबई से जोधपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है. वर्तमान में पैसेंजर और गुड्स ट्रेन अहमदाबाद तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलती हैं. उसके बाद ही ट्रेनों में डीजल इंजन लगाया जाता है.