ETV Bharat / city

राजस्थान के लंगा कलाकारों पर भी आर्थिक तंगी...काम धंधा नहीं होने से रोजी रोटी पर संकट - rajasthan news

जोधपुर सहित राजस्थान के लंगा कलाकार देश सहित पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. जोधपुर के लंगा कलाकार भारत के अलग-अलग क्षेत्रों सहित पूरे विश्व के अलग-अलग देशों में जाकर प्रस्तुतियां देने में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. राजस्थानी फोक कलाकार के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले लंगा कलाकार वर्तमान समय में कोरोना के बीच हुए लॉकडाउन के शिकार हो चुके है.

jodhpur news, जोधपुर समाचार
राजस्थान के लंगा कलाकारों पर भी आर्थिक संकट
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:43 PM IST

Updated : May 29, 2020, 9:00 PM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के चलते देश का हर वर्ग परेशान है. इसी कड़ी में देश-दुनिया में अपनी मधुर लोक संगीत की स्वर लहरियों के कारण पहचान रखने वाले राजस्थान के लोक कलाकार लंगा भी कोरोना की महामारी की चपेट में आ गए है.

राजस्थान के लंगा कलाकारों पर भी आर्थिक संकट

ऐसे में अब ये कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति ना तो देश में दे सकते हैं और ना ही प्रदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर पा रहे हैं. क्योंकि, विश्वव्यापी इस महामारी के कारण लॉकडाउन चल रहा है, जिससे इन लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब ये कलाकार आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं.

पढ़ें- शेखावत की पहल पर बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train, 800 प्रवासियों की हुई घर वापसी

इन लोक कलाकारों का कहना है कि इनकी परिवारिक रोजी-रोटी केवल इस लोक कला के पीछे ही चल रही है. लेकिन कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के चलते विदेशों से मिले ऑफर भी वह पूरे नहीं कर पा रहे हैं और ना ही देश और प्रदेश में कहीं पर भी आ जा पा रहे हैं.

ऐसे में इन लोक कलाकारों ने भी राजस्थान और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि इस लोक कला को जीवित रखने के लिए सरकार उनकी मदद के लिए आगे आए ताकि वह इस लॉकडाउन और महामारी के चलते अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हुए अपनी कला को जिंदा रख सके. इसके लिए ये लोग अपने घरों पर रहकर ही अपनी कला को जीवित रखने के लिए रियाज कर रहे हैं.

हालांकि, लोक कलाकारों की मानें तो सब कुछ ठीक होगा लेकिन उसमें समय लग सकता है. ऐसे में एकबारगी इन परिवारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ये लोग भी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

पढ़ें- नौतपा में भी 30 मई से तापमान में हो सकती है कमीः ज्योतिष

बता दें कि जोधपुर के मसूरिया इलाके में लंगा बस्ती के नाम से एक जगह है, जहां लगभग 100 परिवार रहते है और उनकी रोजी-रोटी गाने-बजाने के काम पर ही चलती हैं. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने के कारण सभी परिवार संकट का सामना कर रहे हैं.

जोधपुर. कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के चलते देश का हर वर्ग परेशान है. इसी कड़ी में देश-दुनिया में अपनी मधुर लोक संगीत की स्वर लहरियों के कारण पहचान रखने वाले राजस्थान के लोक कलाकार लंगा भी कोरोना की महामारी की चपेट में आ गए है.

राजस्थान के लंगा कलाकारों पर भी आर्थिक संकट

ऐसे में अब ये कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति ना तो देश में दे सकते हैं और ना ही प्रदेश में अपनी कला का प्रदर्शन कर पा रहे हैं. क्योंकि, विश्वव्यापी इस महामारी के कारण लॉकडाउन चल रहा है, जिससे इन लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब ये कलाकार आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं.

पढ़ें- शेखावत की पहल पर बेंगलुरु से जोधपुर पहुंची Train, 800 प्रवासियों की हुई घर वापसी

इन लोक कलाकारों का कहना है कि इनकी परिवारिक रोजी-रोटी केवल इस लोक कला के पीछे ही चल रही है. लेकिन कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन के चलते विदेशों से मिले ऑफर भी वह पूरे नहीं कर पा रहे हैं और ना ही देश और प्रदेश में कहीं पर भी आ जा पा रहे हैं.

ऐसे में इन लोक कलाकारों ने भी राजस्थान और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि इस लोक कला को जीवित रखने के लिए सरकार उनकी मदद के लिए आगे आए ताकि वह इस लॉकडाउन और महामारी के चलते अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हुए अपनी कला को जिंदा रख सके. इसके लिए ये लोग अपने घरों पर रहकर ही अपनी कला को जीवित रखने के लिए रियाज कर रहे हैं.

हालांकि, लोक कलाकारों की मानें तो सब कुछ ठीक होगा लेकिन उसमें समय लग सकता है. ऐसे में एकबारगी इन परिवारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ये लोग भी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

पढ़ें- नौतपा में भी 30 मई से तापमान में हो सकती है कमीः ज्योतिष

बता दें कि जोधपुर के मसूरिया इलाके में लंगा बस्ती के नाम से एक जगह है, जहां लगभग 100 परिवार रहते है और उनकी रोजी-रोटी गाने-बजाने के काम पर ही चलती हैं. लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने के कारण सभी परिवार संकट का सामना कर रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.