जोधपुर. कोरोना संकट के चलते जहां एक ओर बाजारों में ग्राहकनहीं है. वहीं, व्यापारी मंदी की चपेट में है. जिसके कारण बिक्री कम हो गई है और बाजार सूने पड़े हैं. वहीं दूसरी ओर फल सब्जी मंडी में कालाबाजारी शुरू हो गई है.
आलम ये है कि जोधपुर की पावटा मंडी में आलू और प्याज 24 घंटे के अंतराल में ही दो गुना महंगे हो गए हैं. जबकि टमाटर ₹80 किलो तक बिकने लगा है. खास बात ये है कि गुरुवार सुबह यहां प्याज ₹12 और आलू ₹10 किलो बिक रहा था और टमाटर ₹30 किलो बिक रहा था. वह गुरुवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद लोगों को खरीदने की इतनी होड़ लगी कि रात को ही भाव दोगुने हो गए. वहीं शुक्रवार को भी मंडी में यही भाव रहे.
व्यापारियों ने बताया कि मंडी में रात 10 बजे तक लोगों ने लाइन लगाकर आलू प्याज और टमाटर खरीदें क्योंकि इनको कुछ दिन तक स्टॉक किया जा सकता है. हरी सब्जी स्टॉक नहीं हो सकती. ऐसे में उसके भावों में कितनी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
पढ़ें- यात्री गण ध्यान दें! जोधपुर से चलने वाली कई ट्रेनें और बसें बंद
पावटा मंडी की तरह ही शहर के अन्य स्थानों की मंडियों में आलू प्याज महंगे हो गए हैं. बड़े स्टोर में भी प्याज ₹32 किलो तक बिकने लगा जबकि आलू के भाव ₹24 किलो तक पहुंच गए हैं. यह हाल तब है जब सरकार ने काला बाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रखे हैं.