जोधपुर. जिला पुलिस कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम पश्चिम और सरदारपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रचते अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस धारदार चाकू बरामद किया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा पुलिस का 50 हजार का इनामी बदमाश सुनील, और बालेसर थाना का बदमाश चंद्र सिंह भी शामिल है. डीसीपी प्रीति चंद्र ने बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत स्पेशल टीम सरदारपुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा उड़ीसा से आए हुए बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
इसके बाद सरदारपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने दबिश दी तो पुलिस को देख 6 आरोपी हथियार लहराते हुए दीवार फांदकर भागने लगे. इस पर टीम ने आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया. इसी कड़ी में चंद्र सिंह को भी गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस बरामद किए. यह आरोपी यहां किसी डकैती की साजिश रच रहे थे.
ये पढ़ेंः भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी तक कि पूछताछ में सामने आया कि गैंग के लोगों को रोहित नामक लड़के ने बुलाया था. यह किसी सोनी के यहां डकैती करना चाह रहे थे. अभी तक कि जांच में यह भी सामने आया कि इनका संपर्क सोशल मीडिया ग्रुप से हुआ था और ये लोग लॉरेन्स विश्नोई गैंग से भी जुड़े हुए हैं, साथ ही गिरफ्तार रोहित और सुखवीर सोपू गैंग से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.